ICC Women’s World Cup Qualifier 2025 Schedule, Teams and Full Match Fixtures: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 9 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा, जिसमें छह टीमें दो स्थानों के लिए संघर्ष करेंगी।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (LCCA) स्टेडियम इस राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट के सभी 15 मैचों की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट में शीर्ष दो टीमें भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए सीधा टिकट हासिल करेंगी।
कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी क्वालीफायर?
छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में चार पूर्ण सदस्य – पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और आयरलैंड शामिल हैं। ये टीमें आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2023-25) में सातवें से दसवें स्थान पर रहने के कारण सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाईं।
इसके अलावा, स्कॉटलैंड और थाईलैंड की टीमों ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में 28 अक्टूबर 2024 की कट-ऑफ डेट तक शीर्ष स्थान हासिल कर इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और मेजबान भारत पहले ही आईसीसी महिला चैंपियनशिप में शीर्ष छह में जगह बनाकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।
9 अप्रैल से होगी महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 की शुरुआत
टूर्नामेंट की शुरुआत 9 अप्रैल को दो मुकाबलों के साथ होगी। गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और आयरलैंड की टक्कर होगी, जबकि LCCA स्टेडियम में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। अगले दिन बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डाइस ने कहा, “ये छह टीमें वर्ल्ड कप से सिर्फ एक कदम दूर हैं। हमें उम्मीद है कि लाहौर में हमें शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगी।”
दो टीमों को मिलेगा वर्ल्ड कप टिकट
राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम पांच मुकाबले खेलेगी। टॉप दो टीमें महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी। भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में पहले से ही छह टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में यह क्वालीफायर टूर्नामेंट बाकी दो स्थानों के लिए बेहद रोमांचक साबित होगा।
महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का पूरा शेड्यूल:
9 अप्रैल (बुधवार)
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (डे)
वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड – LCCA स्टेडियम (डे)
10 अप्रैल (गुरुवार)
थाईलैंड बनाम बांग्लादेश – LCCA स्टेडियम (डे)
11 अप्रैल (शुक्रवार)
पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड – LCCA स्टेडियम (डे)
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज – गद्दाफी स्टेडियम (डे)
13 अप्रैल (रविवार)
स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड – LCCA स्टेडियम (डे)
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
14 अप्रैल (सोमवार)
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
15 अप्रैल (मंगलवार)
थाईलैंड बनाम आयरलैंड – LCCA स्टेडियम (डे)
स्कॉटलैंड बनाम बांग्लादेश – गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
17 अप्रैल (गुरुवार)
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज – LCCA स्टेडियम (डे)
पाकिस्तान बनाम थाईलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
18 अप्रैल (शुक्रवार)
आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
19 अप्रैल (शनिवार)
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – LCCA स्टेडियम (डे)
वेस्टइंडीज बनाम थाईलैंड – गद्दाफी स्टेडियम (डे/नाइट)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।