WWE के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania का 41वां संस्करण इस साल 19 और 20 अप्रैल (भारत में 20 और 21 अप्रैल) को अमेरिका के लास वेगास में आयोजित किया जाएगा। लगातार तीसरे साल यह मेगा इवेंट दो रातों में प्रसारित होगा, जिसमें दुनियाभर के फैंस को जबरदस्त एक्शन और ऐतिहासिक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
कई बड़े नाम रेसलमेनिया 41 में आएंगे नजर

WrestleMania 41 में इस बार WWE के कई दिग्गज सुपरस्टार्स रिंग में उतरेंगे। रोमन रेंस, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक, कोडी रोड्स, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, गुंथर, केविन ओवेंस, इयो स्काई, टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर जैसे नाम इस साल मेनिया की शान बढ़ाएंगे।
किन-किन टाइटल्स के लिए हो रहे हैं मुकाबले?
WWE ने WrestleMania 41 के लिए अब तक चार चैंपियनशिप मुकाबले कन्फर्म किए हैं, जबकि IC, US, टैग टीम और विमेंस टैग टीम टाइटल्स के मुकाबलों की घोषणा अभी बाकी है।
- कोडी रोड्स बनाम जॉन सीना – अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप
- गुंथर बनाम जे उसो – वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
- इयो स्काई बनाम बियांका ब्लेयर – विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप
- टिफनी स्ट्रैटन बनाम शार्लेट फ्लेयर – विमेंस चैंपियनशिप
नाईट 1 और नाईट 2 के मेन इवेंट में कौन भिड़ेंगे?
WrestleMania 41 के पहले दिन (नाईट 1) का मेन इवेंट होगा, जिसमें रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस बनाम सीएम पंक का मुकाबला खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब पंक रेसलमेनिया मेन इवेंट करेंगे, वहीं रेंस 10वीं बार और रॉलिंस तीसरी बार इस शो को हेडलाइन करेंगे।
दूसरे दिन (नाईट 2) का मेन इवेंट रहेगा, जिसमें कोडी रोड्स बनाम जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल दांव पर होगा। यह रोड्स का लगातार चौथा रेसलमेनिया मेन इवेंट होगा जबकि सीना करीब 12 साल बाद इस मंच पर मुख्य आकर्षण होंगे।
क्या होगा रोमन रेंस का रोल?
WWE के टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस इस बार किसी टाइटल मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वे सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में नजर आएंगे। लंबे समय बाद फैंस रेंस को बिना चैंपियनशिप के रेसलमेनिया में देखेंगे।
भारत में WrestleMania 41 कैसे और कहां देखें?
1 अप्रैल 2025 से WWE भारत में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है। रेसलमेनिया 41 को भारतीय फैंस 20 और 21 अप्रैल की सुबह नेटफ्लिक्स पर लाइव देख सकते हैं।
WrestleMania 1985 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन से शुरू हुआ था। तब से लेकर अब तक यह इवेंट अमेरिका के अलग-अलग शहरों में आयोजित होता आ रहा है। रेसलमेनिया 41, लास वेगास का पहला WrestleMania होगा।
WWE रेसलमेनिया का इवेंट कब और कहां-कहां हुआ है?
रेसलमेनिया 1 – 31 मार्च, 1985 – मैडिसन स्क्वायर गार्डन
रेसलमेनिया 2 – 7 अप्रैल, 1986 – नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलिसियम, रोज़मोंट होराइजन, लॉस एंजिलिस मेमोरियल स्पोर्ट्स एरीना
रेसलमेनिया 3 – 29 मार्च, 1987 – पॉन्टिएक सिल्वरडोम
रेसलमेनिया 4 – 27 मार्च, 1988 – अटलांटिक सिटी कन्वेंशन हॉल
रेसलमेनिया 5 – 2 अप्रैल, 1989 – अटलांटिक सिटी कन्वेंशन हॉल
रेसलमेनिया 6 – 1 अप्रैल, 1990 – स्काईडोम
रेसलमेनिया 7 – 29 मार्च, 1991 – लॉस एंजिलिस मेमोरियल स्पोर्ट्स एरीना
रेसलमेनिया 8 – 5 अप्रैल, 1992 – हूसियरडोम
रेसलमेनिया 9 – 4 अप्रैल, 1993 – सीज़र्स पैलेस
रेसलमेनिया 10 – 20 मार्च, 1994 – मैडिसन स्क्वायर गार्डन
रेसलमेनिया 11 – 2 अप्रैल, 1995 – हार्टफोर्ड सिविक सेंटर
रेसलमेनिया 12 – 31 मार्च, 1996 – एरोहेड पोंड
रेसलमेनिया 13 – 23 मार्च, 1997 – रोज़मेंट होराइजन
रेसलमेनिया 14 – 29 मार्च, 1998 – फ्लीट सेंटर
रेसलमेनिया 15 – 28 मार्च, 1999 – फर्स्ट यूनियन सेंटर
रेसलमेनिया 16 – 2 अप्रैल, 2000 – एरोहेड पोंड
रेसलमेनिया 17 – 1 अप्रैल, 2001 – रिलायंट एस्ट्रोडोम
रेसलमेनिया 18 – 17 मार्च, 2002 – स्काईडोम
रेसलमेनिया 19 – 30 मार्च, 2003 – सफीको फील्ड
रेसलमेनिया 20 – 14 मार्च, 2004 – मैडिसन स्क्वायर गार्डन
रेसलमेनिया 21 – 3 अप्रैल, 2005 – स्टेपल्स सेंटर
रेसलमेनिया 22 – 2 अप्रैल, 2006 – आलस्टेट एरीना
रेसलमेनिया 23 – 1 अप्रैल, 2007 – फोर्ड फील्ड
रेसलमेनिया 24 – 30 मार्च, 2008 – फ्लोरिडा सिट्रस बाउल
रेसलमेनिया 25 – 5 अप्रैल, 2009 – रिलायंट स्टेडियम
रेसलमेनिया 26 – 28 मार्च, 2010 – यूनिवर्सिटी ऑफ़ फीनिक्स स्टेडियम
रेसलमेनिया 27 – 3 अप्रैल, 2011 – जॉर्जियाडोम
रेसलमेनिया 28 – 1 अप्रैल, 2012 – सनलाइफ स्टेडियम
रेसलमेनिया 29 – 7 अप्रैल, 2013 – मेटलाइफ स्टेडियम
रेसलमेनिया 30 – 6 अप्रैल, 2014 – मर्सिडीज़ बेंज सुपरडोम
रेसलमेनिया 31 – 29 मार्च, 2015 – लेवाइस स्टेडियम
रेसलमेनिया 32 – 3 अप्रैल, 2016 – एटीएंडटी स्टेडियम
रेसलमेनिया 33 – 2 अप्रैल, 2017 – कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम
रेसलमेनिया 34 – 8 अप्रैल, 2018 – मर्सिडीज़ बेंज सुपरडोम
रेसलमेनिया 35- 7 अप्रैल, 2019 – मैटलाइफ स्टेडियम
रेसलमेनिया 36- 4 और 5 अप्रैल 2020 – WWE परफॉर्मेंस सेंटर
रेसलमेनिया 37- 10 और 11 अप्रैल 2021 – टैम्पा, फ्लोरिडा
रेसलमेनिया 38- 2 और 3 अप्रैल 2022- AT&T स्टेडियम, डैलस टेक्सस
रेसलमेनिया 39 – 1 और 2 अप्रैल 2023 – सोफी स्टेडियम, कैलिफोर्निया
रेसलमेनिया 40 – 6 और 7 अप्रैल 2024 – फिलाडेल्फिया
रेसलमेनिया 41 – 19 और 20 अप्रैल 2025- लास वेगास
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।