IPL 2025, PBKS vs SRH: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर का यह फैसला एकदम सही साबित हुआ क्योंकि पंजाब की टीम ने शुरुआत से ही रन बरसाने शुरू कर दिए। हैदराबाद के सामने पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 245/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी बल्लेबाज़ी

पंजाब के ओपनर्स ने ऐसी आक्रामक शुरुआत दी कि हैदराबाद के गेंदबाज़ों के होश उड़ गए। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने सिर्फ 18 गेंदों में 50 रन जोड़ डाले। टीम के बल्लेबाजों ने पावरप्ले खत्म होते-होते पंजाब का स्कोर 89/1 था। पिछले मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से शानदार शतकीय पारी खेलने वाले प्रियांस आर्या ने आज के मुकबालें में भी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
श्रेयस अय्यर ने खेली 36 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी
कप्तान श्रेयस अय्यर ने आज अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 227.77 रहा। उन्होंने IPL में एक और धमाकेदार अर्धशतक सिर्फ 22 गेंदों में पूरा किया।
मार्कस स्टॉइनिस ने दिया ज़बरदस्त फिनिशिंग टच
टॉप ऑर्डर के बाद अंत में मार्कस स्टॉइनिस ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर पंजाब की पारी को भव्य समापन दिया। वहीं नीहाल वढेरा ने 27 रन और प्रियांश आर्या ने सिर्फ 13 गेंदों में 36 रन ठोके। प्रभसिमरन ने भी 23 गेंदों में 42 रन बनाए।
SRH के गेंदबाज़ों की लुटिया डूबी

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ आज पूरी तरह फ्लॉप रहे। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 75 रन लुटाए, यह किसी गेंदबाज़ का इस सीजन दूसरा सबसे महंगा स्पेल रहा। इससे पहले आर्चर ने हैदराबाद के खिलाफ 76 रन लुटाए थे। हर्षल पटेल ने 4 विकेट लेकर थोड़ी राहत दी लेकिन उन्हें भी 42 रन देने पड़े।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।