IPL 2025 में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बार तो कुछ और ही दिलचस्प हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने गेंदबाज़ी से ज्यादा अपनी सेलिब्रेशन स्टाइल से सुर्खियाँ बटोरी हैं और यही वजह है कि अब उनके फैंस ने ‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया’ वाला पोस्टर लगाकर उनकी हिटनेस को और भी शानदार बना दिया है।
दिग्वेश राठी का ‘सिग्नेचर’ सेलिब्रेशन बन गया हिट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 12 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में, जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदबाजी शुरू की, तब फैंस का ध्यान सिर्फ मैच पर नहीं, बल्कि स्टेडियम में लगे कुछ खास पोस्टर्स पर भी गया। दिग्वेश राठी, जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके फैंस ने एक जबरदस्त पोस्टर बनवाया। पीले रंग के पोस्टर पर लिखा था, “आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया”, और पोस्टर पर राठी की सिग्नेचर सेलिब्रेशन फोटो भी थी।
‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया’ का पोस्टर बना हिट
इस पोस्टर का मजेदार संदेश किसी से छुपा नहीं रहा। राठी के फैंस ने इस पोस्टर को मजाकिया अंदाज में बनवाया, क्योंकि राठी को इस सीजन में अपनी स्पिन के अलावा अपने सेलिब्रेशन स्टाइल के लिए भी फाइन भुगतने पड़े हैं। दरअसल, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद अपनी सिग्नेचर एक्टिविटी शुरू की थी, जिस पर IPL की तरफ से जुर्माना लगाया गया। उनकी मैच फीस से पैसा काटा गया था।
फिर अगले मैच में भी उन्होंने वही सिग्नेचर एक्टिंग की, और इस बार भी उनकी मैच फीस से 50% रकम काट ली गई। एक खिलाड़ी ने इतनी मेहनत से खेला और फिर हर बार अपनी सेलिब्रेशन स्टाइल की वजह से नुकसान झेला, तो फैंस ने उनकी हंसी उड़ाते हुए ये पोस्टर तैयार किया।
"✍️"
THE DIGVESH RATHI EMOJI!!!! pic.twitter.com/RKHnL5iOMU
— Awadhi Supergiant (@LSGnation) April 12, 2025
दिग्वेश राठी की सैलरी और फाइन का हिसाब
इतनी ट्रॉलिंग और मजाक के बावजूद, राठी की पॉपुलैरिटी इस समय चरम पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन जितना राठी ने अपने सेलिब्रेशन के कारण मैच फीस गंवाई, उतना वो अपनी ‘आमदनी’ से कहीं ज्यादा हो गया। उनकी फाइन की राशि तो अपनी जगह पर है, मगर फैंस के दिलों में उन्होंने सुपरहिट एंट्री कर ली है।
क्या आगे भी जारी रहेगा ये सिलसिला?
अब सवाल ये उठता है कि क्या राठी का ये खास अंदाज जारी रहेगा? क्या वो आगे भी अपनी फाइन का खेल जारी रखेंगे या फिर सिर्फ विकेटों की बौछार करेंगे? ये तो आने वाले मैचों में ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि उनकी पॉपुलैरिटी अब फैंस के बीच और भी बढ़ चुकी है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।