IPL 2025 में शनिवार रात खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से मात देकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जहां पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 245 रन बनाए, वहीं SRH ने सिर्फ 18.3 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो बने अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
पंजाब ने किया बड़ा स्कोर, लेकिन गेंदबाज़ी रही ढीली

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। प्रियांश आर्य ने 13 गेंदों पर 36 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों पर 42 रन ठोके। लेकिन शो का स्टार बने कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
नीहल वढेरा (27 रन) और स्टॉइनिस (11 गेंदों पर नाबाद 34 रन) ने भी अहम योगदान दिया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
SRH ने मजाक- मजाक में जीत लिया मैच

लक्ष्य बड़ा था, लेकिन SRH की ओपनिंग जोड़ी ने इसे मज़ाक बना दिया। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले 6 ओवर में ही 83 रन जोड़ दिए। ट्रैविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए, लेकिन असली तूफान तो अभिषेक शर्मा थे, जिन्होंने 55 गेंदों में 141 रन जड़ दिए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
अभिषेक ने 19 गेंदों में अर्धशतक और 40 गेंदों में शतक पूरा किया। जब वो 16वें ओवर में आउट हुए, तब तक SRH मैच लगभग जीत चुका था। अंत में हेनरिक क्लासेन (21*) और ईशान किशन (9*) ने टीम को 18.3 ओवर में 247 रनों तक पहुंचा दिया।
पंजाब की गेंदबाज़ी में हर कोई पिटा
पंजाब के सभी गेंदबाज़ SRH के सामने बेबस नज़र आए। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया। बाकी गेंदबाज़ों की हालत बेहद खराब रही, यश ठाकुर ने 2.3 ओवर में 40 रन लुटाए, मार्को यान्सन ने सिर्फ 2 ओवर में 39 रन दिए। यहां तक कि अनुभवी युज़वेंद्र चहल ने भी 4 ओवर में 56 रन दे डाले।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।