Team India’s International Home Season 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के 2025 अन्तर्राष्ट्रीय घरेलू सीजन का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सीजन में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भारत का दौरा करेंगी, जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
इस घरेलू सीजन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2025 से होगी और अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी शुरुआत
भारत का घरेलू सीजन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। यह IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता में होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद, भारत दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। इस सीरीज की खास बात यह है कि गुवाहाटी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। पहला टेस्ट 14 नवंबर से दिल्ली में खेला जाएगा और दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा।
वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल
टेस्ट सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे, जो 30 नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को होगा और अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
टीम इंडिया के 2025 घरेलू सीजन का पूरा शेड्यूल
वेस्टइंडीज का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज)
1. पहला टेस्ट – 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
2. दूसरा टेस्ट – 10 से 14 अक्टूबर, कोलकाता
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज)
1. पहला टेस्ट – 14 से 18 नवंबर, नई दिल्ली
2. दूसरा टेस्ट – 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी
3. पहला वनडे – 30 नवंबर, रांची
4. दूसरा वनडे – 3 दिसंबर, रायपुर
5. तीसरा वनडे – 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम
6. पहला टी20 – 9 दिसंबर, कटक
7. दूसरा टी20 – 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
8. तीसरा टी20 – 14 दिसंबर, धर्मशाला
9. चौथा टी20 – 17 दिसंबर, लखनऊ
10. पांचवां टी20 – 19 दिसंबर, अहमदाबाद
गुवाहाटी में होगा पहला टेस्ट मैच
BCCI ने गुवाहाटी को पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी देने का फैसला किया है। यह मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा, जिससे असम और पूर्वोत्तर भारत के क्रिकेट फैंस के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका होगा।
टी20 सीरीज का समापन अहमदाबाद में
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा। इस मुकाबले से भारत अपने 2025 घरेलू सीजन को खत्म करेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।