IPL 2025, RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में, जहां मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से है। मैच से पहले टॉस में GT के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। RCB vs GT के इस जबरदस्त मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169/8 का स्कोर खड़ा किया।
RCB की पारी में लिविंगस्टोन चमके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को शुरुआत में ही बड़ा झटका लग गया जब विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद देवदत्त पडिक्कल (4) और फिल सॉल्ट (14) भी सस्ते में निपट गए। RCB की बल्लेबाजी ज्यादा बड़ी नहीं दिखी, लेकिन बीच में लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 40 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने भी धमाकेदार 32 रन ठोककर स्कोर को सम्मानजनक बनाया।
GT के गेंदबाजों का जलवा
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया, खासतौर पर मोहम्मद सिराज (4-0-19-3), जिन्होंने RCB के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। साई किशोर (4-0-22-2) ने भी अपनी फिरकी से दो शिकार किए। लेकिन सबसे खराब गेंदबाजी रही राशिद खान की, जो 4 ओवर में 54 रन लुटा बैठे।
मैच का समीकरण
अब सवाल ये है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की टीम 170 का पीछा कर पाएगी या नहीं? अभी तक GT की बैटिंग फॉर्म शानदार रही है और उनके पास शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया जैसे मैच विनर हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।