मुंबई क्रिकेट में विवाद की खबरों के बीच भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मुंबई क्रिकेट में अंदरूनी असंतोष बढ़ रहा है और इसमें सूर्यकुमार की बड़ी भूमिका हो सकती है। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सूर्यकुमार ने इसे ‘बकवास’ बताया और सोशल मीडिया पर तीखा जवाब दिया।
यशस्वी जायसवाल ने किया मुंबई छोड़कर गोवा जाने का फैसला
2 अप्रैल 2025 को खबर आई कि युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई से गोवा की घरेलू टीम में जाने का फैसला किया है। इस कदम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे वहां नेतृत्व की भूमिका में होंगे। बाद में जायसवाल ने इस खबर की पुष्टि भी की और कहा कि यह उनके लिए आसान फैसला नहीं था।
जायसवाल ने The Indian Express से बातचीत में कहा, “यह मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था। जो कुछ भी मैं आज हूं, वह मुंबई की वजह से हूं। यह शहर मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और मैं हमेशा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का आभारी रहूंगा। लेकिन गोवा ने मुझे एक नई चुनौती और नेतृत्व की भूमिका दी है, इसलिए मैंने यह फैसला किया।”
सूर्यकुमार यादव ने रिपोर्ट को बताया ‘बकवास’
इसी बीच, Times of India ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई क्रिकेट में एक तरह का बदलाव हो रहा है और सूर्यकुमार यादव भी इसमें शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि गोवा क्रिकेट एसोसिएशन कई खिलाड़ियों से संपर्क कर रहा है, जिसमें सूर्यकुमार और उनके मुंबई इंडियंस के साथी तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है। लेकिन सूर्यकुमार ने इस रिपोर्ट को झूठा करार दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर Times of India के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “ये पत्रकार हैं या कोई स्क्रिप्ट राइटर? अगर हंसने का मन होगा, तो अब मैं कॉमेडी फिल्में देखना बंद कर दूंगा और इन आर्टिकल्स को पढ़ना शुरू कर दूंगा। बिल्कुल बकवास!”
Script writer hai ya journalist? Agar hasna hai toh I will stop watching comedy movies and start reading these articles. Ekdum bakwas 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/VG3YwQ5eYb
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) April 2, 2025
सूर्यकुमार की प्रतिक्रिया के बाद, Times of India ने अपनी रिपोर्ट में बदलाव किया और उसमें एक लाइन जोड़ी गई, जिसमें कहा गया कि “फिलहाल बल्लेबाज के करीबी सूत्रों ने इस कदम से इनकार किया है।”
मुंबई क्रिकेट में बदलाव की अटकलें जारी
हालांकि सूर्यकुमार ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है, लेकिन मुंबई क्रिकेट में खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। जायसवाल का गोवा जाना और अन्य खिलाड़ियों को लेकर चल रही बातचीत इस बात का संकेत देती है कि आने वाले दिनों में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
फिलहाल, सूर्यकुमार यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका मुंबई छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और वह अपने करियर को लेकर किसी भी गलत जानकारी पर चुप नहीं बैठेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।