IND vs ENG: 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में पहले तो भारतीय टीम (IND vs ENG) के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। फिर उसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी दमदार बल्लेबाजी की। अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ENG) ने पहले टी20 मुकाबले में खेलते हुए काफी शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं इस मुकाबले में टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) ने केवल 132 रन ही बनाए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में भारतीय टीम ने केवल 12.5 ओवर में ही अपने विकेट विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

भारतीय टीम (IND vs ENG) के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जबकि इंग्लैंड की टीम के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज आदिल रशिद ने भी एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया। इस मुकाबले में जब इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) द्वारा दिए गए 133 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए भारतीय टीम आई तो उनकी शुरुआत ठीक रही थी।

इस मैच में भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। तब इन दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। क्यूंकि भारतीय पारी के दूसरे ओवर में संजू सैमसन ने कुल 22 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड (IND vs ENG) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन को आउट कर दिया।

इस मुकाबले में संजू सैमसन 20 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद फिर इसी ओवर में ही आर्चर ने भारतीय टीम को दूसरा झटका दे दिया। क्यूंकि इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया। इस मैच में सूर्या अपना खता तक नहीं खोल पाए।
IND vs ENG अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा इंग्लैंड :-
इस पहले टी20 मुकाबले में सभी को भारतीय (IND vs ENG) सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला। क्यूंकि इस सलामी बल्लेबाज ने मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चौको-छक्कों की बारिश भी की। इसके बाद जब भारतीय टीम का स्कोर 125 रन था तब अभिषेक शर्मा के रूप में टीम का तीसरा विकेट गिरा।

टीम इंडिया (IND vs ENG) के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में 34 गेंद पर 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के भी लगाए। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 233 का रहा था। इसके बाद फिर अंत में तिलक वर्मा 16 गेंद पर 19 रन और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
फ्लॉप रही इंग्लैड की बल्लेबाजी :-
इंग्लैंड (IND vs ENG) के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में अर्धशतक लगाया। उनको छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। उन्होंने 44 गेंद पर 68 रन बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं इसके बाद मैच में इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा नहीं पार कर पाया।

इसके अलावा इस मैच में 2 इंग्लिश खिलाड़ियों ने ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार किया। वहीं भारत के लिए मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। जबकि मुकाबले में अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।