IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच इस समय पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस बीच (IND VS ENG) सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 31 जनवरी यानि शुक्रवार को खेला जाने वाला है। इससे पहले तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया था।
उस मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड (IND VS ENG) के हाथों 26 रनों से हार का समना करना पड़ा था। तभी तो इस चौथे मैच को भारतीय टीम एक बार फिर से जीत कर वापसी करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं इस मैच के समय मौसम कैसा रहने वाला है। वहीं इस दौरान पिच किसका साथ देने वाली है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल :-
भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) की टीमों के बीच चौथा टी20 मैच पुणे में खेला जाने वाला है। तभी तो अब बात करते है कि इस दौरान मौसम कैसा रहने वाला है। वहीं इस मुकाबले में भी बारिश किसी भी तरह की अड़चन नहीं डालने वाली है। इस मैच का सभी दर्शक बिना किसी रूकावट के लुत्फ उठाएंगे।
इसके अलावा भारतीय मौसमविज्ञान के अनुसार शुक्रवार को पुणे का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। जबकि इस दिन न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं इस दिन 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने वाली हैं। जबकि इस दौरान आर्द्रता 37 फीसदी रहने का अनुमान है
किसका साथ देगी पिच :-
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) की टीमों के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच खेला जाने वाला है। तभी तो पुणे के इस मैदान पर एक बार फिर से हमें सभी बल्लेबाजों से छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा इस मैदान पर (IND VS ENG) सभी गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों के रनों पर लगामा लगाना काफी मुश्किल रहता है। जबकि स्पिनर्स को इस पिच से थोड़ी बहुत मदद मिलती है। वहीं शाम के समय मैच में ओस की वजह से उनके लिए भी इस मैदान पर विकेट लेना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। तभी तो यहां पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है।
IND VS ENG हेड-हेड टू रिकॉर्ड्स :-
भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) की टीमों के बीच अभी तक कुल 27 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान खेलते हुए भारतीय टीम (IND VS ENG) को इनमें से 15 मुकाबलों में जीत मिली हैं। जबकि इनमें से 12 मैचों को इंग्लैंड (IND VS ENG) की टीम ने जीता है। इसके अलावा अब बात करते हैं महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के आंकड़ों की तो इस मैंदान पर अभी तक चार टी20 मुकाबले ही खेले गए हैं।
इन 4 टी20 मैचों में खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 2 मैचों में जीत मिली है। जबकि दो मैचों को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत कर अपने नाम किया है। वहीं इस मैदान पर खेलते हुए पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन रहता है। जबकि दूसरी पारी में यह घटकर 144 रन ही रह जाता है।
चौथे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI :-
भारत :- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड -: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।