Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए उनके कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया। वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाज शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अपनी टीम के लिए काफी उपयोगी पारियां खेली थी।

Rohit Sharma
image source via getty images

कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) को 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अब भारतीय टीम ने इन तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया है। इस समय भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (IND vs ENG) के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया।

Axar Patel
image source via getty images

इसके अलावा भारतीय कप्तान काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। उनके अलावा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 रन और श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज अक्षर पटेल ने भी मैच में 41 रनों का योगदान दिया। जबकि इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मैच में गस एटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को भी 1-1विकेट मिला।

IND vs ENG रोहित-गिल ने की शानदार शुरुआत :-

इस मैच में टॉस को जीतकर इंग्लैंड (IND vs ENG) के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मैच में कुल 304 रन बनाए। वहीं जब इन 305 रनों के बड़े लक्ष्य को बनाने के लिए भारतीय टीम आई तो उसने काफी शानदार शुरुआत की। भारत के लिए मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए।

Shubman Gill
image source via getty images

इन दोनों ने मिलकर अपनी टीम (IND vs ENG) को काफी शानदर शुरुआत दिलाई। भारतीय कप्तान ने मैच में शुरू से ही आक्रामकता दिखाई। इसके चलते हुए हम सभी को उनका हिटमैन वाला अवतार देखने को मिला। तब भारतीय टीम (IND vs ENG) के लिए रोहित और गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए कुल 136 रनों की साझेदारी की। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाज जेमी ओवरटन ने गिल को आउट कर दिया। उन्होंने इस मैच में 52 गेंदों पर 69 रनों की उपयोगी पारी खेली।

Shubman Gill and akshar patel
image source via getty images

अपनी इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का देखने को मिला। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए। पर वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सके और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। क्यूंकि वह एक बार फिर से बाहर की तरह जाती हुई गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस मैच में उनको आदिल रशिद ने आउट किया।

भारतीय कप्तान ने जड़ा शानदार शतक :-

विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने कप्तान रोहित के साथ मिलकर अपनी टीम (IND vs ENG) को 200 रनों के पार पहुंचाया। तब इस मैच में हमें भारतीय कप्तान से लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले। इस तरह से रोहित शर्मा ने अपना 32वां वनडे शतक जड़ दिया।

harshit rana
image source via getty images

उन्होंने अपना यह शतक केवल 76 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था। इसके बाद फिर वह एक और छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए। उनको लिविंगस्टन ने आदिल रशिद के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय कप्तान ने 90 गेंद पर 119 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान हमें उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले।

श्रेयस अय्यर और अक्षर ने पारी को संभाला :-

Shreyas Iyer
image source via getty images

इसके बाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक अच्छी पारी खेलकर रनआउट हो गए। उन्होंने मैच में 47 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया। इसके बाद मैच में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या 10-10 रन बनाकर आउट हो गए। फिर मैच में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भारत को शानदार जीत दिला दी। अक्षर पटेल ने 43 गेंद पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 41रनों की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी मैच में 11 रनों की नाबाद पारी खेली।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version