नागपुर के धीमे विकेट पर खेले जा रहे पहले T20I में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जबकि ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हुई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का आगाज नागपुर में हो गया है। पहले T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच शाम 7 बजे से खेला जाना है और शुरुआत में विकेट से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में ईशान किशन की वापसी हुई है, जो लंबे समय बाद T20I टीम का हिस्सा बने हैं। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।
टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान
टॉस के बाद Suryakumar Yadav ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि रात में ओस का असर देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी सकारात्मक है और टीम सही दिशा में काम कर रही है।
वहीं न्यूजीलैंड कप्तान Mitchell Santner ने कहा कि पिच अच्छी दिख रही है और शुरुआती ओवरों में कुछ मदद मिल सकती है। उन्होंने इस सीरीज को T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम बताया।
नागपुर की पिच रिपोर्ट
नागपुर का यह मैदान भारत में सबसे ज्यादा T20I मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। पिच को हाल ही में दोबारा तैयार किया गया है, लेकिन सतह के नीचे नमी और दरारें मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह विकेट धीमा रह सकता है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मेहनत करनी होगी।
पिच पर ज्यादा ओस की उम्मीद नहीं है, लेकिन फिर भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो सकती है। यही वजह रही कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी चुनी।
भारत की प्लेइंग XI में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण
भारत की टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण नजर आ रहा है। ईशान किशन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और रिंकू सिंह मौजूद हैं।
भारत की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में फास्ट बॉलिंग और स्पिन का अच्छा कॉम्बिनेशन
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में संतुलित टीम उतारी है, जिसमें तेज गेंदबाज और स्पिन दोनों का अच्छा कॉम्बिनेशन है। युवा क्रिस्टियन क्लार्क इस मैच से T20I डेब्यू कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्रन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
मुकाबले से क्या है उम्मीदें
नागपुर की पिच को देखते हुए यह मुकाबला हाई स्कोरिंग कम और रणनीति वाला ज्यादा हो सकता है। भारतीय टीम अपने घरेलू हालात का फायदा उठाना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड की नजर शुरुआती विकेट निकालकर दबाव बनाने पर रहेगी।
सीरीज की शुरुआत में ही यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां से आगे की लय पूरे दौरे की दिशा तय कर सकती है।
T20 World Cup 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

