न्यूज़ीलैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है। भारत और कीवी टीम के बीच व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जा रही है। इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो गई है।
न्यूज़ीलैंड ने पहली बार भारतीय टीम को उनके ही घर में वनडे सीरीज में धूल चटाई है। 3 मैचों की सीरीज कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम की थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। तो चलिए जानते हैं कि इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज कब से खेली जाएगी।
21 जनवरी से शुरू होनी है टी20 सीरीज

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारतीय टीम को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसी हार के साथ भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली बार कोई वनडे सीरीज घर में हारी थी।
वनडे सीरीज के तीन दिन बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पांच मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में होगा, जबकि तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाना है।
इसके बाद चौथा टी20 मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टम में खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा, जिसके साथ इस टी20 सीरीज का समापन हो जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले है अहम सीरीज
फरवरी के पहले हफ्ते में ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है। हालांकि कुछ टीमें फरवरी में भी आपस में सीरीज खेलती नजर आएंगी, लेकिन टीम इंडिया का आखिरी टी20 मुकाबला विश्व कप से पहले 31 जनवरी को ही होगा। इसी वजह से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह टी20 सीरीज भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की भी कड़ी परीक्षा होने वाली है। वे काफी समय से भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन किसी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार टीम की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। उनकी कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी भी काफी अहम रहने वाली है।
सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का विषय है, ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें लय में लौटना ही होगा। अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो आगे चलकर उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की टी20I टीम:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी।

