IND vs SL: आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में खेला जाने वाला है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस बार भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी पहली बार सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। कई भारतीय सीनियर खिलाड़ियों के सन्यास लेने के बाद इस समय भारतीय टीम युवाओं से सजी हुई है।

IND vs SL सभी की नजरें इस बार युवाओं से सजी भारतीय टीम पर टिकी हुई है। इस बार यह टी 20 सीरीज श्रीलंका में खेली जा रही है। इस टी 20 सीरीज में पहले से ही भारतीय टीम को ही फेवरेट माना जा रहा है। तो चलिए जानते है कि इस मुकाबले से पहले पल्लेकेले की पिच कैसी रहने वाली है और इस पर किसको मदद मिलने वाली है।
IND vs SL पिच रिपोर्ट :-
IND vs SL इस बार भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी 20 सीरीज के सभी मुकाबले पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। अब ऐसे में हम इस पल्लेकेले की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही काफी मदद मिलती है। मैच के शुरू होने के साथ पेसर्स को इस पिच से मदद मिलती है। लेकिन जैसे – जैसे मैच होता जाता है तो गेंद पुरानी होती जाती है। जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलना आसान हो जाता है।

IND vs SL अगर पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम के रिकॉर्ड्स की बात करें तो इस स्टेडियम पर अभी तक कुल 23 टी 20 मुकाबले खेले गए है। इन खेले गए 23 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 12 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम को 9 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि यहां पर खेले गए 23 मुकबलों में से 2 मुकाबले बेनतीजा रहे है।
IND vs SL भारत-श्रीलंका हेड टू हेड :-

IND vs SL अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच कुल 29 T20I मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए इन 29 मुकाबलों में से भारत को 19 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि श्रीलंका की टीम को केवल 9 मुकाबलों में ही जीत मिल सकी है। जबकि इन खेले गए 29 मुकाबलों में से एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
IND vs SL दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है :-
भारत :- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका :- अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका (कप्तान), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, बिनुरा फर्नांडो।
ऐसी हैं दोनों टीमें :-
श्रीलंका टीम :- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेललेज, चामिंडु विक्रमसिंघे
भारतीय टीम :- शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद , शिवम दुबे
ये भी पढ़ें: इन 5 बड़े खिलाड़ियों के सिर पर मंडराया खतरा, सीजन 2025 से पहले किया जा सकता है रिलीज
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024 : बड़े मैच से पहले अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के साथ लूटपाट से मची सनसनी, लाखों के सामान उड़ा ले