एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने BCCI को अपनी उपलब्धता को लेकर जानकारी दे दी है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि, वह आगामी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे, लेकिन अब उन्होंने खुद ही स्थिति स्पष्ट कर दी है।
हालाँकि, बुमराह की उपस्थिति से टीम इंडिया को काफी मजबूती मिलेगी, क्योंकि बड़े टूर्नामेंट्स में उनके प्रदर्शन पर कोई संशय नहीं किया जा सकता है। लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से कोई भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं, लेकिन फिर भी वह भारत की बॉलिंग लाइन-अप के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड हैं।
इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा शानदार
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 3 मैचों 26 में की औसत से 14 विकेट झटके। हालाँकि, वह दो मुकाबले नहीं खेल सके, जहाँ टीम इंडिया को जीत भी मिली। लीड्स और लॉर्ड्स में हार के बाद कुछ फैंस को कए कहते हुए पाया गया कि बुमराह बस चुने हुए मुकाबले ही खेल रहे हैं। इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों ने उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया था।
हालाँकि, जब बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे, तब टीम इंडिया ने उनकी गैरमौजूदगी में 20 मैचों में से 17 में जीत दर्ज किया। इस दौरान अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आवेश खान जैसे युवा तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर पहले भी उठ चुके हैं सवाल
बुमराह को लेकर अक्सर वर्कलोड मैनेजमेंट की बात की जाती है, जबकि मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज लगातार हर मैच खेलते नजर आते हैं। 2024 में बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी, जहाँ उन्हें आराम दिया जा सकता था। उसके बाद उन्हें फिर से न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह चोटिल होकर अंतिम मैचों में टीम से बाहर हो गए।
हाल ही में बीती इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में बुमराह के बाहर होने के बाद बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच, तेज गेंदबाज ने एशिया कप 2025 में अपनी उपलब्धता साफ कर दी है।
क्या एशिया कप में उतरना पड़ेगा भारी?
टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार अहम घरेलू टेस्ट खेलने हैं। ये मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक जुटाने के लिए बुमराह का इन दोनों सीरीज में मौजूद रहना बेहद जरूरी हैं। ऐसे में यदि बुमराह एशिया कप 2025 में हिस्सा लेते हैं और वहां अनफिट हो जाते हैं, तो आगामी टेस्ट सीरीजों में भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
इसीलिए, बुमराह का आगामी एशिया कप में बाहर बैठना सही रहेगा। हालाँकि, इससे टीम इंडिया के पेस बॉलिंग अटैक पर असर जरूर पड़ेगा, लेकिन यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए ज्यादा मायने नहीं रखता है, क्योंकि उन्हें अभी भी एक WTC ख़िताब जीतने की दरकार है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।