Monday, August 18

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितम्बर से होनी है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय सेलेक्टर्स 19 सितम्बर को बैठक करेंगे, जिसमें टीम की घोषणा तो की ही जाएगी, इसके साथ भारतीय टीम के भविष्य पर चर्चा होगी। इस टूर्नामेंट के पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट है और वो चयन के लिए उपलब्ध है।

हालाँकि, सेलेक्शन से पहले आयी इस रिपोर्ट ने शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जबकि इस रिपोर्ट में श्रेयस अय्यर की वापसी का दावा किया गया है।

शुभमन और यशस्वी का कटेगा पत्ता

Shubman Gill
Shubman Gill

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय चयन समिति टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका नहीं दिया जायेगा। इन दोनों को एशिया कप के बाद होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिहाज से टीम का हिस्सा नहीं बनाया जायेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होनी है जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितम्बर को खेला जायेगा।

वैसे भी टीम इंडिया के पास ओपनिंग के काफी विकल्प है। टीम की मौजूदा ओपनिंग जोड़ी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसके चलते अभी ओपनिंग में किसी भी खिलाड़ी के लिए कोई जगह नहीं है।

श्रेयस अय्यर की खुल सकती है किस्मत

वहीं, खबर के अनुसार, तो एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। उनकी टीम में वापसी का मुख्य कारण आईपीएल में शानदार प्रदर्शन था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 टूर्नामेंट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्लेबाजी और कप्तानी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था जो कि उनकी काबिलियत पर संदेह कर रहे थे।

श्रेयस एक मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और टीम को ऐसे ही खिलाड़ी की आवश्यकता है, जो कि बीच के ओवरों में आकर मैच का रुख पलट सकें, जो उन्होंने आईपीएल में बखूबी किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 17 मुकाबलों में लगभग 50 की औसत और 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाये थे, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल थे।

जितेश शर्मा को मिल सकता है मौका

वहीं, विकेटकीपर जितेश शर्मा की भी किस्मत चमक सकती है। उन्हें भी इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। इस कीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मुकाबलों में 176.35 की औसत से 261 रन बनाये थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version