Sunday, August 17

Most Runs in Asia Cup: अगले महीने नौ सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है। इस बार यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का यह कुल 17वां एडिशन होगा। एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला अबूधाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाने वाला है। इसके अलावा भारत अभी तक एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है। क्यूंकि उन्होंने इसकी 8 बार ट्रॉफी जीती है। इस बार साल 2025 में 8 टीमें भाग लेने जा रही है।

भारत ने जीते हैं सर्वाधिक खिताब :-

indian cricket team
indian cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक एशिया कप के 8 खिताब जीते हैं। वहीं श्रीलंका की टीम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। उन्होंने इसके 5 खिताब जीते हैं। यह टूर्नामेंट अब 31 साल पुराना हो चुका है। लेकिन अभी तक एशिया कप के इतिहास में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज 1,000 रनों का आंकड़ा छू पाए हैं। इस बीच आइए एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारें में भी जान लेते हैं। लेकिन यह आंकड़ा केवल ODI फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप का है। इसके अलावा दो बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में भी खेला गया है।

1. सनथ जयसूर्या :-

Sanath Jayasuriya
Sanath Jayasuriya

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम पहले नंबर पर आता है। एशिया कप में उन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में 53.04 की बल्लेबाजी औसत से 1220 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके 6 शतक और तीन अर्धशतक भी आए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 130 रन का रहा है।

2. कुमार संगाकारा :-

Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के ही एक और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा का नाम आता है। उन्होंने भी 24 मैचों की 23 पारियों में 48.86 की बल्लेबाजी औसत के साथ खेलते हुए कुल 1075 रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से चार शतक और आठ अर्धशतक भी देखने को मिले थे। इसके अलावा सनथ जयसूर्या और कुमार संगाकारा ही दो बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया कप में हजार से ज्यादा रन बनाए थे।

3. सचिन तेंदुलकर :-

sachin tendulkar
sachin tendulkar/Getty Images

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने भी एशिया कप में खेलते हुए 23 मैचों की 21 पारियों में 51.10 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 971 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक भी आए थे।

4. रोहित शर्मा :-

Rohit Sharma
Rohit Sharma

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय वनडे कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम आता है। इस बीच उन्होंने 28 मैचों की 26 पारियों में 46.95 की बल्लेबाजी औसत से 939 रन बनाए हैं। जबकि एशिया कप में रोहित के बल्ले से एक शतक और नौ अर्धशतक भी आए हैं।

5. मुश्फिकुर रहीम :-

Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim

इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का नाम आता है। एशिया कप में उन्होंने 25 मैचों की 25 ही पारियों में खेलते हुए 36.08 की बल्लेबाजी औसत से 830 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी आए थे।

इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने 429 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके नाम 281 रन हैं। भारत के ही रोहित शर्मा ने टी20 एशिया कप में 271 रन बनाए थे और वह तीसरे पायदान पर रहे हैं। वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः बाबर हायात और इब्राहिम जादरान हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version