Most Runs in Asia Cup: अगले महीने नौ सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है। इस बार यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का यह कुल 17वां एडिशन होगा। एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला अबूधाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाने वाला है। इसके अलावा भारत अभी तक एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है। क्यूंकि उन्होंने इसकी 8 बार ट्रॉफी जीती है। इस बार साल 2025 में 8 टीमें भाग लेने जा रही है।
भारत ने जीते हैं सर्वाधिक खिताब :-

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक एशिया कप के 8 खिताब जीते हैं। वहीं श्रीलंका की टीम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। उन्होंने इसके 5 खिताब जीते हैं। यह टूर्नामेंट अब 31 साल पुराना हो चुका है। लेकिन अभी तक एशिया कप के इतिहास में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज 1,000 रनों का आंकड़ा छू पाए हैं। इस बीच आइए एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारें में भी जान लेते हैं। लेकिन यह आंकड़ा केवल ODI फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप का है। इसके अलावा दो बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में भी खेला गया है।
1. सनथ जयसूर्या :-

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम पहले नंबर पर आता है। एशिया कप में उन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में 53.04 की बल्लेबाजी औसत से 1220 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके 6 शतक और तीन अर्धशतक भी आए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 130 रन का रहा है।
2. कुमार संगाकारा :-

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के ही एक और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा का नाम आता है। उन्होंने भी 24 मैचों की 23 पारियों में 48.86 की बल्लेबाजी औसत के साथ खेलते हुए कुल 1075 रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से चार शतक और आठ अर्धशतक भी देखने को मिले थे। इसके अलावा सनथ जयसूर्या और कुमार संगाकारा ही दो बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया कप में हजार से ज्यादा रन बनाए थे।
3. सचिन तेंदुलकर :-

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने भी एशिया कप में खेलते हुए 23 मैचों की 21 पारियों में 51.10 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 971 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक भी आए थे।
4. रोहित शर्मा :-

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय वनडे कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम आता है। इस बीच उन्होंने 28 मैचों की 26 पारियों में 46.95 की बल्लेबाजी औसत से 939 रन बनाए हैं। जबकि एशिया कप में रोहित के बल्ले से एक शतक और नौ अर्धशतक भी आए हैं।
5. मुश्फिकुर रहीम :-

इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का नाम आता है। एशिया कप में उन्होंने 25 मैचों की 25 ही पारियों में खेलते हुए 36.08 की बल्लेबाजी औसत से 830 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी आए थे।
इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने 429 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके नाम 281 रन हैं। भारत के ही रोहित शर्मा ने टी20 एशिया कप में 271 रन बनाए थे और वह तीसरे पायदान पर रहे हैं। वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः बाबर हायात और इब्राहिम जादरान हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।