Sunday, August 17

Test Records: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट भी होता है। क्यूंकि इस फॉर्मेट में 5 दिनों तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच रोचक जंग भी देखने को मिलती है। इसके अलावा इसी फॉर्मेट में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपना नाम भी कमाया है।

क्यूंकि इसमें खेलते हुए उन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए अपने इस ऑर्टिकल में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं। लेकिन इस दौरान बड़े दुःख की बात है कि इनमें दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इस प्रकार हैं :-

1:- मोहम्मद अजहरुद्दीन :-

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर है। लेकिन अभी तक उनके इस रिकॉर्ड को कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 1996 में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ कोलकाता में केवल 74 गेंदों में टेस्ट में शतक लगा दिया था।

2. वीरेंद्र सहवाग :-

Virender Sehwag
Virender Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सूचि में दूसरे पायदान पर आता है। इस पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सहवाग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ग्रोस आईलेट के मैदान पर मैच में खेलते हुए केवल 78 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा कर दिया था।

3. शिखर धवन :-

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। क्यूंकि उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए साल 2013 में केवल 85 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था।

4. कपिल देव और हार्दिक पांड्या :-

Kapil Dev
Kapil Dev

इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम आता है। क्यूंकि साल 1982 में पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ केवल 86 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए साल 2017 में केवल 86 गेंदों में ही अपना टेस्ट शतक पूरा किया था।

5. वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन :-

Virender Sehwag
image source vis getty images

इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवे नंबर पर दो पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन का नाम आता है। साल 2010 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग ने केवल 87 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया था। इसके अलावा साल 2018 में पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version