History of Duleep Trophy: भारत के प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी टूर्नामेंटों में दिलीप ट्रॉफी का नाम भी आता है। यह टूर्नामेंट जोनल प्रारूप में खेला जाता है। वहीं अभी तक इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन की टीम सबसे ज्यादा सफल रही है। क्यूंकि उसने अभी तक इसके खिताब पर 19 बार कब्जा किया है। इसके बाद फिर नॉर्थ जोन की टीम का नंबर आता है। उसने यह खिताब 18 बार जीता है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट के इतिहास में अभी तक कुछ ही चुनिंदा बल्लेबाज 2,000 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। चलिए उनके बारें में भी जान लेते हैं।
1. वसीम जाफर :-
दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा रन वसीम जाफर के नाम पर हैं। क्यूंकि वह इस टूर्नामेंट में वेस्ट जॉन की तरफ से खेलते हैं। तभी तो वेस्ट जोन के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 30 मैचों की 54 पारियों में खेलते हुए 55.32 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 2,545 रन बनाए थे।

इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 173 रन का रहा है। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 8 शतक और 13 अर्धशतक भी आए हैं। इस बीच हम यहां पर बता देना चाहते हैं कि जाफर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का अंत 50.67 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 19,410 रनों के साथ किया था।
2. विक्रम राठौड़ :-
इस सूची में दूसरे पायदान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज विक्रम राठौड़ का नाम आता है। इस टूर्नामेंट में वह नॉर्थ जोन की तरफ से खेलते थे। वहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 25 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 51.47 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 2,265 रन बनाए थे।

इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक भी देखने को मिले थे। इसके अलावा इस पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 6 टेस्ट मैच में 131 रन भी बनाए थे। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रन का रहा था। जबकि अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 49.66 की बल्लेबाजी औसत से 11,473 रन भी बनाए थे।
3. अंशुमान गायकवाड़ :-
इस सूची में तीसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ का नाम आता है। क्यूंकि वह इस प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे पहले 2,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज भी बने थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 26 मैच खेले थे।

इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 42 पारियों में 52.73 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 2,004 रन बनाए थे। वह भी इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन की तरफ से ही खेलते थे। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 216 रन का रहा था। जबकि इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 9 शतक भी आए थे। वहीं भारत की तरफ से खेलते हुए गायकवाड़ ने 30.07 की बल्लेबाजी औसत से 1,985 रन बनाए थे।
गायकवाड़ के नाम हैं दिलीप ट्रॉफी में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड :-
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ के नाम ही दिलीप ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए कुल 9 शतक लगाए थे। इस मामले में उनके बाद जाफर, श्रीधरन श्रीराम और दिलीप वेंगसरकर का नाम आता है। इन सभी ने कुल 8-8 शतक लगाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।