International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में चौके की बरसात तो अक्सर देखने को मिलती है। लेकिन इस फॉर्मेट में असली रोमांच तो तब आता है जब गेंद आसमान को चीरते हुए सीधे सीमा रेखा के पार चली जाती है। इस बीच कुछ बल्लेबाज ऐसे होते हैं जिनके बल्ले से निकला हर शॉट क्रिकेट दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देता है। आइए आज उन धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
1. रोहित शर्मा :-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले पायदान पर दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम आता है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपना पहला मैच साल 2007 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 499 मैचों की 532 पारियों में खेलते हुए कुल 637 छक्के लगाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 42.18 की बल्लेबाजी औसत के साथ 19,700 रन भी बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 49 शतक और 108 अर्धशतक भी आए हैं। जबकि उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 1,901 चौके भी लगाए हैं। इसके अलावा उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है।
2. क्रिस गेल :-
इस सूची में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है। साल 1999 में उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। जबकि आखिरी बार वह साल 2021 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 483 मैच खेले थे। इन मैचों की 551 पारियों में खेलते हुए उन्होंने कुल 553 छक्के भी लगाए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 37.97 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 19,593 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 42 शतक और 105 अर्धशतक भी आए थे। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रन का रहा था।
3. शाहिद अफरीदी :-
इस सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम आता है। साल 1996 में उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। जबकि वह आखिरी बार साल 2018 में खेलते हुए दिखे थे।

उन्होंने भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 524 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 508 पारियों में 476 छक्के भी लगाए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 23.92 की बल्लेबाजी औसत के साथ 11,196 रन भी बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 11 शतक और 51 अर्धशतक भी आए थे। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 156 रन का रहा था।
4. ब्रेंडन मैकुलम :-
इस सूची में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेडन मैकुलम का नाम आता है। साल 2002 में इस पूर्व कीवी कप्तान ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। जबकि वह आखिरी बार साल 2016 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 474 पारियों में खेलते हुए कुल 398 छक्के लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने 34.37 की बल्लेबाजी औसत के साथ 14,676 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 76 अर्धशतक भी देखने को मिले थे। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 302 रन का रहा था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।