Saturday, July 12

ENG VS IND: इस समय इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेले जा रहा है। वहीं इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बनाए हैं। इसी के चलते हुए अब भारतीय टीम से इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है। वहीं भारत की तरफ से दूसरी पारी में ऋषभ पंत (118) और केएल राहुल (137) ने शानदार शतक लगाए। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। अब मैच के चौथे दिन 90 ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे।

जीत के लिए इंग्लैंड को मिला 371 रन का लक्ष्य :-

INDIAN CRICKET TEAM

इसके बाद अब लीड्स टेस्ट मैच में आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के 90 ओवर में 350 रन बनाने होंगे। इस समय क्रॉली 12 रन और बेन डकेत 9 रन बनाकर नाबाद हैं। लेकिन भारतीय टीम को भी मैच जीतने के लिए पूरे 10 विकेट हासिल करने होंगे। तभी तो भारतीय गेंदबाजों को पांचवे दिन जल्दी विकेट हासिल करने होंगे। इसके बाद अब भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा से काफी उम्मीद होगी।

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 471 रन :-

RISHABH PANT

इंग्लैंड की टीम के खिलाफ लीड्स टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 471 रन बनाए थे। तब भारतीय टीम के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 101 रन, शुभमन गिल 147 रन और ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए थे। इसके अलावा केएल राहुल ने भी 42 रनों का योगदान दिया था। वहीं इंग्लैंड की टीम के लिए जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए थे।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 465 रन :-

image source vis getty images

इसके बाद इन रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए थे। तब इंग्लैंड की टीम के लिए ओली पोल ने 106 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा हैरी ब्रूक 99 रन बनाए थे। इसके अलावा बेन डकेत ने 62 रन, जेमी स्मिथ ने 40 रन और क्रिस वोक्स ने 38 रनों का योगदान दिया था। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए थे। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले थे।

भारत ने दूसरी पारी में बनाए थे 364 रन :-

इसके बाद भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 365 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं अपनी दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला था।

KL RAHUL

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक भी लगाए। अपनी दूसरी पारी में ऋषभ पंत 140 गेंदों पर 180 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के भी आए थे। इसके अलावा राहुल ने भी अपनी दूसरी पारी में 137 रनों की पारी खेली। उन्होंने भी इस पारी में 18 चौके लगाए। इसके बाद आखिर में करुण नायर ने 20 और रवींद्र जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version