Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। क्यूंकि उन्होंने बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम को उन्होंने मैच के तीसरे दिन के समय हासिल किया है। टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पकड़ने वाले वह केवल तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ही बने हैं। इस दौरान आइए भारत की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर के बारे में भी जान लेते हैं।
1. महेंद्र सिंह धोनी :-
इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं। क्यूंकि उन्होंने विकेट के पीछे अपनी चुस्ती और फुर्ती से दुनिया भर में अपना नाम बनाया था। इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से कुल 90 टेस्ट मैच खेले थे। इनमें खेलते हुए उन्होंने 256 कैच पकड़े थे। इसके अलावा सबसे ज्यादा कैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ (63) ही पकडे थे।
जबकि इस दौरान उन्होंने 36 स्टंपिंग भी की थी। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 38.09 की बैटिंग औसत से 4,876 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए थे। इसके अलावा धोनी टेस्ट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले एशियाई विकेटकीपर भी हैं। वहीं एशिया में उनके बाद दूसरे सर्वाधिक कैच पाकिस्तान के वसीम बरी (201) ने पकड़े थे।
2. सैयद किरमानी :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी का नाम आता है। उन्होंने साल 1976 से 1986 तक भारत का 88 टेस्ट में प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर कुल 198 शिकार भी किए थे।
इनमें उन्होंने 160 कैच और 38 स्टंपिंग की थी। इस बीच उन्होंने सबसे ज्यादा कैच पाकिस्तान के खिलाफ (45) लिए थे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में 27.04 की बेटिंग औसत के साथ 2,759 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक भी आए थे।
3. ऋषभ पंत :-
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ओली पोप का कैच पकड़ा था। यह कैच उनके टेस्ट करियर का 150वां कैच साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 44 टेस्ट की 86 पारियों में 150 से अधिक कैच पकड़े हैं।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ही इकलौता ऐसा देश है जिसके खिलाफ उन्होंने 50 से अधिक कैच (53) पकडे हैं। इसके अलावा अगर उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो पंत ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 3,000 से अधिक रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।