Sunday, July 6

India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच कल यानि शनिवार 6 जुलाई 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लैंगवेल्ट को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। जिम्बाब्वे ने इससे पहले जस्टिन सिमंस को हेड कोच और डियोन इब्राहीम को बल्लेबाजी के लिए नियुक्त किया था।

India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने बनाई नई रणनीति 

India vs Zimbabwe T20 Series

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज 6 जुलाई से खेली जानी है। सीरीज शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे भारत के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर रही है। उन्होंने मैच खेलने से पहले टीम में गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट इससे पहले आईपीएल में पंजाब के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके थे।          

India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे की टीम में बड़ा बदलाब

भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। पहले उन्होंने टीम में बल्लेबाजी कोच को नियुक्त किया फिर बाद में गेंदबाजी के रूप में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज चार्ल को नियुक्त किया। डेव हॉटन को इससे पहले जिम्बाब्वे के हेड कोच से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने  बयान में कहा है कि पूर्व कोच जस्टिन सिमंस की सलाह से सभी नियुक्तियां की गई हैं।

          India vs Zimbabwe T20 Series

जस्टिन ने स्टुअर्ट मात्सिकेनेरी को बनाए रखने के लिए भी विकल्प चुना हालाँकि अब वह फिल्डिंग कोच के रूप में भूमिका निभा रहे हैं। जबकि आमाटो माचिकिचो टीम के फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करना जारी रखेंगे। जस्टिन साल 2011 से 2023 तक साउथ अफ्रीका पुरुष टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रहे थे। भारत के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज 6-14 जुलाई तक खेली जानी है। 

India vs Zimbabwe: 6 जुलाई से खेली जानी है टी20 सीरीज   

              India vs Zimbabwe T20 Series 

 जिम्बाब्वे चौथी बार मेंस बाइलेट्रल टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। भारत ने इससे पहले 2010, 2015 और 2016 में जिम्बाब्वे जाकर टी20 सीरीज खेली थी। बता दें कि, अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा को भारत के खिलाफ 6 जुलाई से शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की यूवा टीम का कप्तान चुना गया है। इस टीम ने अभी हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी। 

यह भी पढ़ें:-World Cup History Became champion without playing a match: भारत के 10 क्रिकेट प्लेयर्स जिन्होंने बिना एक भी मैच खेले बन गए वर्ल्ड चैंपियन

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version