India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच कल यानि शनिवार 6 जुलाई 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लैंगवेल्ट को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। जिम्बाब्वे ने इससे पहले जस्टिन सिमंस को हेड कोच और डियोन इब्राहीम को बल्लेबाजी के लिए नियुक्त किया था।
India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने बनाई नई रणनीति
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज 6 जुलाई से खेली जानी है। सीरीज शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे भारत के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर रही है। उन्होंने मैच खेलने से पहले टीम में गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट इससे पहले आईपीएल में पंजाब के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके थे।
India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे की टीम में बड़ा बदलाब
भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। पहले उन्होंने टीम में बल्लेबाजी कोच को नियुक्त किया फिर बाद में गेंदबाजी के रूप में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज चार्ल को नियुक्त किया। डेव हॉटन को इससे पहले जिम्बाब्वे के हेड कोच से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बयान में कहा है कि पूर्व कोच जस्टिन सिमंस की सलाह से सभी नियुक्तियां की गई हैं।
जस्टिन ने स्टुअर्ट मात्सिकेनेरी को बनाए रखने के लिए भी विकल्प चुना हालाँकि अब वह फिल्डिंग कोच के रूप में भूमिका निभा रहे हैं। जबकि आमाटो माचिकिचो टीम के फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करना जारी रखेंगे। जस्टिन साल 2011 से 2023 तक साउथ अफ्रीका पुरुष टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रहे थे। भारत के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज 6-14 जुलाई तक खेली जानी है।
India vs Zimbabwe: 6 जुलाई से खेली जानी है टी20 सीरीज
जिम्बाब्वे चौथी बार मेंस बाइलेट्रल टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। भारत ने इससे पहले 2010, 2015 और 2016 में जिम्बाब्वे जाकर टी20 सीरीज खेली थी। बता दें कि, अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा को भारत के खिलाफ 6 जुलाई से शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की यूवा टीम का कप्तान चुना गया है। इस टीम ने अभी हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी।
3 Comments
Pingback: Argentina vs Ecuador, Copa America 2024 Quarterfinal: कोपा अमेरिका 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना, इक्वाडोर को पेनल्टी शूट
Pingback: Rahul Dravid Records: राहुल द्रविड़ की वों पारी जब गेंदबाजों
Pingback: India's first match: क्या आपको पता है? भारत ने कब और किसके