Monday, July 7

World Cup History: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आई और अंत में फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर विश्व चैंपियन बन गई। इस पूरे टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टीम के साथ गये तो थे लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नही मिला। आइये जानते हैं वर्ल्ड कप की इतिहास में 10 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने एक भी मैच खेले बिना ही वर्ल्ड चैंपियन बन गए।  

World Cup History: भरत रेड्डी बने पहले खिलाड़ी जिन्होंने नही खेला एक भी मैच 

ICC क्रिकेट विश्व कप पहली बार 1975 में खेला गया था। भारत ने इस वर्ल्ड कप के लिए टीम में 12 खिलाड़ियों को शामिल किया था। वेंकटराघवन की कप्तानी वाली टीम के सभी 12 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला लेकिन उसके बाद साल 1979 में ऐसा नही हुआ।

World Cup History Became champion without playing a matcho

 

इस बार भारतीय टीम में 13 खिलाड़ियों को चुना गया था लेकिन उनमे से केवल 12 खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका मिला। टीम में शामिल भरत रेड्डी विश्व कप में खेले बिना ही स्वदेश लौट आए। इस तरह से वें देश के पहले क्रिकेटर बने जो विश्व कप खेलने तो आए लेकिन उनके रिकॉर्ड बुक में विश्व कप का एक भी मैच शामिल नही है।       

World Cup History: सुनील वाल्सन 

साल 1983 भारतीय क्रिकेट के लिए टर्निंग पॉइंट माना जाता है। भारत ने साल कपिल देव की कप्तानी में विश्व चैंपियन बनी थी। इस टीम में कुल 14 खिलाड़ी शामिल थे लेकिन खेलने का मौका सिर्फ 13 खिलाड़ियों को ही मिला।

इस बार सुनील वाल्सन पूरे विश्व कप के दौरान भारतीय बेंच की शोभा बढ़ाते रहे यानि उन्हें एक भी मैच खेलने को नही मिला। संयोग से सुनील वाल्सन बाद में भी कभी नही खेल पाए। वें भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी विश्व कप की टीम में शामिल थे लेकिन उन्होंने कभी भी एक भी इंटरनेशनल मैच नही खेला। 

World Cup History: अमय खुरासिया, संयज बांगर और पार्थिव पटेल 

साल 1987,1992,और 1996 में भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक सदस्य को मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन 1999 में एक बार फिर ऐसा समय आया जब अमय खुरासिया को टीम में शामिल तो किया गया था लेकिन इन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला।

World Cup History Became champion without playing a match

इस लिस्ट में दो और भी खिलाड़ी शामिल हैं संजय बांगर और पार्थिव पटेल जिन्हें साल 2003 के विश्व कप के दौरान टीम में चुने जाने के बावजूद एक भी मैच में खेलने का मौका नही मिला और बिना एक भी मैच खेले ही विश्व चैंपियन बन गए।     

World Cup History: पियूष चावला 

World Cup History Became champion without playing a match

साल 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान पियूष चावला को भारतीय टीम में चुना गया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम में लगभग सभी खिलाड़ियों को मौका मिला बस पियूष चावला इकलौते खिलाड़ी थे। जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला लेकिन फिर भी पियूष बिना मैच खेले ही चैंपियन बन गए। 

World Cup History: अंबाती रायडू

साल 2015 विश्व कप के दौरान रायडू को भारतीय टीम में शमिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में अपनी हुनर दिखाने का सौभाग्य प्राप्त नही हुआ था और बिना एक भी मैच खेले उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा हालाँकि, एक भी मैच ना खेलने के बिना ही वह वर्ल्ड चैंपियन बन गए.

World Cup History: संजू सैमसन और यजुवेंद्र चहल 

World Cup History Became champion without playing a match

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम में संजू सैमसन और यजुवेंद्र चहल को टीम में चुना गया था। ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ गये थे लेकिन पूरे विश्व कप के दौरान इन खिलाड़ियों को एक भी मैच में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नही मिला।

दरअसल, भारतीय टीम ने इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन करती नजर आई जिसके कारण ही टीम को किसी बदलाव की जरुरत ही नही पड़ी। इस प्रकार संजू और चहल भी ब्निना एक भी मैच खेले चैंपियन बन गए।  

World Cup History: यशस्वी जायसवाल 

इस खिलाड़ियों को भी वर्ल्ड कप का एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला और पूरे विश्व कप के दौरान ये खिलाड़ी भारतीय बेंच का शोभा बढ़ाते हुए दिखे भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत खिताब अपने नाम किया। यशस्वी ने भले ही एक भी मैच नही खेला हो लेकिन विश्व चैंपियन का टैग इनके सिर पर लग गया है और अब ये खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हो गया हैं।    

यह भी पढ़ें:-T20I Youngest captain in place of Rohit Sharma: ऐसे 5 Youngest Players जो बन सकते हैं रोहित शर्मा की जगह टी20 के अगले कप्तान

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

2 Comments

  1. Pingback: EURO CUP 2024: यूरो कप से इटली रोमानिया सहित इन टीमों का हुआ

  2. Pingback: India vs Zimbabwe T20 Series: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज

Leave A Reply

Exit mobile version