Test Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच आगामी 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। वहीं इंग्लैंड की धरती पर खेलना हमेशा से भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी खुछ भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में काफी शानदार पारियां खेली हैं, जो इतिहास में दर्ज हो चुकी है। उनकी इन पारियों में हमें भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से धैर्य, तकनीक और आत्मविश्वास की मिसाल देखने को मिली है। आइए भारतीय बल्लेबाजों द्वारा इंग्लैंड में खेली गई सबसे बड़ी पारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. सुनील गावस्कर :-
भारतीय बल्लेबाजों द्वारा इंग्लैंड में खेली गई सबसे बड़ी पारियां खेलने के मामले में पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम आता है। साल 1979 में उन्होंने द ओवल में खेले गए टेस्ट में तब 221 रन की पारी खेली थी। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को जीत के लिए 438 रनों का लक्ष्य दिया था।
उस समय गावस्कर ने 443 गेंदों का सामना करते हुए इन रनों को बनाया था। तब उनकी इस पारी में हमें 21 चौके भी देखने को मिले थे। इसके बाद तब उनकी इस पारी के दम पर ही भारतीय टीम 429/8 का स्कोर बना पाई थी। उस समय यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।
2. राहुल द्रविड़ :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम आता है। साल 2002 में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच द ओवल में खेला गया था। तब इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 515 रन बनाए थे।
इसके बाद भारतीय टीम ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 508 रन बना दिए थे। उस समय द्रविड़ के बल्ले से 217 रनों की पारी आई थी। इस पारी को खेलने में उन्होंने कुल 468 गेंदों का समय लिया था। इस पारी में हमें उनके बल्ले से 28 चौके भी देखने को मिले थे। वहीं तब भी यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।
3. सचिन तेंदुलकर :-
इस सूचि में तीसरे पायदान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। साल 2002 में उन्होंने लीड्स टेस्ट मैच में 193 रन की काफी शानदार पारी खेली थी। उस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई थी। तब दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर ने 330 गेंदों का सामना करते हुए यह पारी खेली थी।
उनकी इस पारी में हमें 19 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे। उनके अलावा इस मैच में द्रविड़ (148) और सौरव गांगुली (128) ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं उस समय इस मैच को भारतीय टीम ने पारी और 46 रनों से जीता था।
4. रवि शास्त्री :-
इस मामले में चौथे पायदान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री का नाम आता है। साल 1990 में उन्होंने द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 187 रन की पारी खेली थी। उस मैच में वह सलामी बल्लेबाज के रूप में आए थे।
इन रनों को बनाने के लिए उन्होंने 436 गेंदों का सामना किया था। उनकी इस पारी में कुल 23 चौके भी आए थे। उस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 606/9 का स्कोर बनाया था। इसके चलते हुए तब यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।