IPL Records: आईपीएल 2025 के फाइनल में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब जीता है। वहीं आरसीबी की टीम का यह पहला आईपीएल खिताब भी था। लेकिन अब चैंपियन बनने के बाद आरसीबी की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होने वाली है कि अगले सीजन में यह टीम अपने टाइटल को कैसे डिफेंड करती है। वहीं इस बार आरसीबी एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरी थी। इसके बावजूद अगले सीजन 2026 से पहले यह टीम अपने कुछ खिलाड़ियों को हर हाल में रिलीज करना चाहेगी।
1. लियाम लिविंगस्टोन :-
आईपीएल 2025 के बाद आरसीबी की टीम जिस खिलाड़ी को सबसे पहले रिलीज करना चाहेगी वह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन हो सकते हैं। इस बार आरसीबी ने उनको मेगा ऑक्शन में 8.75 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदकर अपने साथ जोड़ा था।
लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन में वह आरसीबी के लिए कुल 10 मैचों में खेले थे। इनमें खेलते हुए उन्होंने 112 रन बनाए और 2 विकेट हासिल किए। तभी तो उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आरसीबी की टीम बिल्कुल भी लिविंगस्टोन के साथ आईपीएल 2026 में खेलना चाहेगी।
2. लुंगी एनगिडी :-
इस लिस्ट में दूसरा नाम साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का हो सकता है। क्यूंकि इस बार आरसीबी की टीम ने उनको 1 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था।
लेकिन इनको आईपीएल 2025 के सीजन में केवल 2 ही मैचों में खेलने का मौका मिला था। इनमें खेलते हुए उन्होंने 2 ही विकेट हासिल किए थे। तभी तो अब ऐसे में आरसीबी की टीम अगले आईपीएल सीजन के लिए उनसे बेहतर विकल्प खोजना चाहेगी।
3. टिम डेविड :-
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम टिम डेविड का हो सकता है। इसके अलावा अगले सीजन में यह टीम जिस खिलाड़ी को अपने साथ नहीं जाकर रखना चाहेगी उसमें टिम डेविड का भी नाम शामिल हो सकता है।
क्यूंकि आईपीएल 2025 के सीजन के लिए आरसीबी की टीम ने टिम डेविड को कुल 3 करोड़ रुपयों में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था। लेकिन इस सीजन में उन्होंने अपने 12 मैचों में खेलते हुए केवल 180 रन ही बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक आया था।
4. टिम सिर्फट :-
इसके अलावा इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी टिम सिफर्ट हो सकते हैं। क्यूंकि आरसीबी की टीम ने उनको विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 2 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था।
इसके बाद भी उनको इस सीजन में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। क्यूंकि इस बार टीम के लिए जितेश शर्मा पहले विकेटकीपर की भूमिका में थे। तभी तो अब ऐसे में यह टीम अगले सीजन में सिफर्ट की जगह किसी और खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है।
5. नुवान तुषारा :-
इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा हो सकते हैं। इस बार उनको आईपीएल 2025 सीजन के दूसरे भाग में खेलने का मौका मिला था।
इसके बावजूद भी आरसीबी की यह टीम अगले सीजन के लिए इस श्रीलंकाई पेसर को अपने साथ नहीं रखना चाहेगी। क्यूंकि आरसीबी की टीम के लिए उन्होंने इस सीजन में केवल एक ही विकेट लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।