Virat Kohli: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। वहीं इस समय उन्होंने रोहित शर्मा के बाद अपना टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्यूंकि इस बात की जानकारी उन्होंने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी दे दी थी। लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने उनसे इस बारें में अभी और सोच विचार करने करने को कहा था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर विराट कोहली खेलते तो वह भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी होते।
इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन :-
विराट कोहली ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने इंग्लैंड में कुल 17 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 33 पारियों में 33.21 की बल्लेबाजी औसत से 1,096 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन रहा है। इसके अलावा 2021-22 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली आखिरी टेस्ट सीरीज में कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में 27.66 की बल्लेबाजी औसत से 249 रन बनाए थे। तब उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन था।
इंग्लैंड की धरती पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज :-
इंग्लैंड की धरती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ के नाम पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 46 मैचों की 56 पारियों में 55.10 की बल्लेबाजी औसत से 2,645 रन बनाए थे। इस मामले में विराट कोहली अभी दूसरे स्थान पर आते हैं।
इस बीच उन्होंने 57 मुकाबलों की 53 पारियों में 40.56 की बल्लेबाजी औसत से 2,637 रन बनाए हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है। उन्होंने 43 मैचों की 56 पारियों में 49.54 की बल्लेबाजी औसत से 2,626 रन बनाए थे। इंग्लैंड की धरती पर तेंदुलकर ने सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच खेला था।
पिछले 5 साल से टेस्ट में ख़राब रहा है कोहली का प्रदर्शन :-
विराट कोहली ने साल 2019 से 2024 तक कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 78 पारियों में 35.84 की बल्लेबाजी औसत से सिर्फ 2,617 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से हमें 5 शतक और 11 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
उन्होंने अपने दो शतक साल 2019 में और 2 शतक 2023 में लगाए थे। जबकि उनका एक शतक पिछले साल आया था। वहीं साल 2020, 2021 और 2022 में उनके बल्ले से 1 भी शतक नहीं आया था। इन तीन सालों में उन्होंने भारत के लिए कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे।
विराट कोहली का टेस्ट करियर :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 123 मैचों की 210 पारियों में खेलते हुए 46.85 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन का रहा है।
इसके अलावा उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक भी आए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। भारतीय टेस्ट मैचों में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन (15,921), द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।