Indian batsmen: टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानिए
Indian batsmen: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे है। जबकि अफ्रीका टीम की कप्तानी मर्कराम कर रहे है।
Indian batsmen: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे है। जबकि अफ्रीका टीम की कप्तानी मर्कराम कर रहे है। इस समय भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है।
इसके अलावा अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में संजू सैमसन 2 बार खाता खोले बिना ही आउट हुए है। जबकि पहले मुकाबले में उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी। इसके अलावा आइए जानते है उन भारतीय बल्लेबाजों (Indian batsmen) के बारे में जो सबसे ज्यादा बार इस प्रारूप में शून्य पर आउट हुए हैं।
Indian batsmen रोहित शर्मा :-
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज (Indian batsmen) है। वहीं साल 2024 के विश्व कप के बाद इस खिलाड़ी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था।
इसके अलावा रोहित अभी तक 159 मैचों की 151 पारियों में 12 बार शून्य पर आउट हुए है। इसके अलावा उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 140.89 की स्ट्राइक रेट और 32.05 की औसत से 4,231 रन बनाए है। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 5 शतक और 32 अर्धशतक भी आए है।
विराट कोहली :-
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज (Indian batsmen) विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते है। विराट अभी तक 25 मैच की 117 पारियों में खेलते हुए कुल 7 बार शून्य पर आउट हुए है।
वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,188 रन भी आए है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए है। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 रन रहा है।
संजू सैमसन :-
भारतीय बल्लेबाज (Indian batsmen) संजू सैमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। क्यूंकि संजू 36 मैच के अपने छोटे से टी20 करियर में 6 बार शून्य पर आउट हुए है। वहीं संजू सैमसन ने साल 2015 में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
इसके अलावा इस भारतीय खिलाड़ी (Indian batsmen) ने 32 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 24.17 की औसत और 150.42 की स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस दौरान उनके बल्ले से अभी तक 2 शतक और 2 अर्धशतक भी आए है। इस दौरान संजू का सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा है।
केएल राहुल :-
भारतीय स्टार बल्लेबाज (Indian batsmen) केएल राहुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। वहीं इस स्टार खिलाड़ी ने साल 2016 में अपना पहला मुकाबला खेला था। इसके अलावा वह आखिरी बार इस फॉर्मेट में साल 2022 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
इसके अलावा वह अभी तक 72 मैच की 68 पारियों में 5 बार शून्य पर आउट हुए है। वहीं इस दौरान उन्होंने 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,265 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से अभी तक 2 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 110 रन रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।