Tuesday, July 15
IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मैच में में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब इस हार के चलते हुए भारतीय टीम  सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। अब अगर भारत को यह सीरीज जीतनी है तो उसे दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे। लेकिन एक समय यह लॉर्ड्स टेस्ट मैच भारत की मुट्ठी में लग रहा था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच उनसे छीन लिया। चलिए आपको बताते हैं कि तीसरे टेस्ट मैच को हारने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने क्या बयान दिया है।

हार के बाद क्या बोले शुभमन गिल :-

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और जीत से केवल 22 रन ही पीछे रह गई। क्यूंकि इस मैच की चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसको बनाते हुए भारतीय टीम ने काफी दृढ़ निश्चय दिखाया था, लेकिन पूरी भारतीय टीम 170 पर ही सिमट गई। इसके चलते हुए टीम इंडिया को 22 रनों से हार मिली। मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “मुझे बहुत गर्व है। पांच दिनों तक चली कड़ी क्रिकेट के बाद अब आखिरी सेशन, आखिरी विकेट और अपनी मेहनत पर मुझे बहुत गर्व है। मुझे (लक्ष्य का पीछा करने को लेकर) पूरा भरोसा था।”
indian cricket team
‘बल्लेबाजी के लिए काफी जगह बची थी, इसलिए मैं काफ़ी आश्वस्त था, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड लगातार अटैक कर रहा था, हम अपने टॉप ऑर्डर में शायद कुछ 50 रनों की पार्टनरशिप बनाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए और उन्होंने हमसे बेहतर खेला। जब तक कोई बल्लेबाज बल्लेबाज़ी कर रहा है, तब तक हमेशा उम्मीद बनी रहती है, क्योंकि लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था और हमें पता था कि एक 50-60 रनों की साझेदारी से हम वापसी कर लेंगे।

मैच के टर्निंग प्वॉइंट पर बोले कप्तान गिल :-

इस मैच में कप्तान गिल ने ऋषभ पंत के रन आउट होने को ही लॉर्ड्स टेस्ट मैच का टर्निंग प्वॉइंट माना। उनका कहना है कि यदि भारत पहली पारी में 80-100 रनों की बढ़त ले लेता, तो मैच का रिजल्ट अलग हो सकता था। इसके अलावा पहली पारी में दोनों ही टीमों ने 387-387 रन बनाए और ऋषभ पंत रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
Shubman Gill
इसके बाद गिल ने टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बात करते हुए कहा कि, “एक समय, हमने सोचा कि अगर हम 80-100 रनों की बढ़त बना लेते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अहम हो सकता है, क्योंकि हम जानते थे कि इस विकेट पर पांचवें दिन 150-200 रनों का पीछा करना इतना आसान नहीं होने वाला है, इसलिए हम सोच रहे थे कि अगर हम 80 रनों की बढ़त बना लेते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे।”
Joe Root
‘मुझे लगता है कि आखिरी एक घंटे (कल) में, हम थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, खासकर आखिरी 2 विकेट जो गिरे और आज सुबह भी, जिस तरह से वे रणनीति के साथ उतरे थे, हम एक 50 रनों की साझेदारी की उम्मीद कर रहे थे और अगर हमें शीर्ष क्रम में एक 50 रनों की साझेदारी मिल जाती, तो हमारे लिए चीजें आसान हो जातीं। कभी-कभी, सीरीज़ का स्कोरकार्ड वास्तव में यह नहीं दर्शाता है कि आपने कितना अच्छा खेला है।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version