Wednesday, July 16

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टीम में बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है। डॉसन को शोएब बशीर की जगह टीम में मौका दिया गया है, जो उंगली में फ्रैक्चर के चलते बाकी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

लियाम डॉसन छह साल बाद टेस्ट में वापसी को तैयार

लियाम डॉसन ने पिछली बार इंग्लैंड के लिए जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। अब छह साल से ज्यादा समय बाद उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला है। डॉसन की उम्र इस समय 35 साल है। वह पिछले दो साल से काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि उन्हें लगातार 2023 और 2024 में पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला।

डॉसन ने अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 7 विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड सेलेक्टर ल्यूक राइट ने डॉसन की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लियाम डॉसन ने अपनी मेहनत और निरंतर प्रदर्शन से यह मौका हासिल किया है।

उन्होंने कहा, “लियाम डॉसन ने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार फॉर्म दिखाई है। वह लगातार हैम्पशायर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं।”

चोट के चलते शोएब बशीर सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर चौथे टेस्ट से पहले टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह अब भारत दौरे पर आगे नहीं खेल पाएंगे। बशीर ने अब तक भारत के खिलाफ इस सीरीज में प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। उनकी कमी को अब डॉसन भरने की कोशिश करेंगे।

सैम कुक और जेमी ओवरटन काउंटी चैंपियनशिप के लिए लौटे

इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज सैम कुक और जेमी ओवरटन को काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए उनके घरेलू क्लबों में भेज दिया है। दोनों गेंदबाज फिलहाल टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं।

इंग्लैंड की स्क्वॉड में अन्य कोई बदलाव नहीं

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी स्क्वॉड में लियाम डॉसन को शामिल करने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। तीसरे टेस्ट से पहले जो टीम घोषित की गई थी, वही बाकी खिलाड़ियों के साथ बरकरार रखी गई है।

इंग्लैंड की चौथे टेस्ट के लिए पूरी टीम:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिन्सन, जैकब बाथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कब और कहां

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। फिलहाल भारत सीरीज में बढ़त बनाए हुए है। लियाम डॉसन के आने से इंग्लैंड को स्पिन डिपार्टमेंट में मजबूती मिलने की उम्मीद है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version