आने वाले दिनों मं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्थ है। इसी कड़ी में फिलहाल टीम वेस्टइंडीज के साथ सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके बाद उसे एशिया कप और एकदिवसीय वनडे विश्व कप 2023 जैसे अहम आयोजन के लिए भी तैयारी करनी है। दूसरी तरफ महिला क्रिकेट टीम जुलाई में बांग्लादेश दौरा करने वाली है। ये टीम के लिए काफी लंबे वक्त बाद कोई इंटरनेशल दौरा होगा। वर्तमान समय में भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच की कमान राहुल द्रविड़ संभाल रहे हैं।
बता दें, राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के लिए विश्व कप तक कोच रूम में शामिल रहेंगे। इसके बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। महिला क्रिकेट टीम अभी बिना हेड कोच के साथ खेल रही है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमेश पंवार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था और फिर इस साल की शुरुआत में हुए टी-20 विश्वकप के दौरान बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानितकर ने टीम की कमान संभाली थी। फिलहाल अब खबर आ रही है कि अब यह पद भी खाली होने वाला है। जिसके लिए दो लोग शॉर्टलिस्ट किए गए हैं और जल्द ही उनका इंटरव्यू भी होने वाला है।
इन दोनों को किया गया है शार्टलिस्ट
महिला टीम के लिए चुने गए दो हेड कोच के उम्मीदवारों के नाम अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे है। बताया जा रहा है कि इसके लिए इन दोनों ही दिग्गजों का इंटरव्यू 30 जून को होने वाला है। तुषार अरोठे पहले भारतीय टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। दूसरी तरफ अमोल मजूमदार आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के साथ काम कर चुके हैं।
चीफ सलेक्टर के लिए भी हो रही है तलाश
महिला टीम के हेड कोच चुनने के अलावा भारतीय पुरुष टीम के लिए भी चीफ सेलेक्टर नियुक्त करने की खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि विवाद के बाद इस पद पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने इस्तिफा दिया था और इस साल फरवरी से ये पद भी खाली पड़ा है। फिलहाल अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड परिषद (बीसीसीआई) ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अंतिम तारीख 30 जून है। जिसके बाद 1 जुलाई को इंटरव्यू होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अजीत अगरकर भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
ये भी पढ़ें: बुमराह की वापसी लगभग तय, जानिए कब दिखेंगे मैदान पर?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।