County Cricket: भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब वह काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। क्यूंकि नॉटिंघमशायर की टीम ने उनसे दो मैचों के लिए करार किया है। वहीं इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है।
लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं इससे पहले इंग्लैंड दौरे के लिए ईशान को इंडिया ए टीम में चुना गया था। इसके बाद अब उनको 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर टीम में मौका नहीं मिला है। लेकिन अब ईशान किशन ने इंग्लैंड में ही एक दूसरी टीम के लिए खेलने का फैसला कर लिया है।
काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे ईशान किशन :-
इस साल होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। क्यूंकि ईशान ने काउंटी चैंपियनशिप में 2 मैचों के लिए नॉटिंघमशायर के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
वहीं अब नॉटिंघमशायर टीम में ईशान दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन की जगह लेंगे। ईशान किशन नॉटिंघमशायर में अपने साथ काफी अनुभव लेकर आने वाले हैं। क्यूंकि उन्होंने अभी तक 58 फर्स्ट क्लास मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 3447 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक और 8 शतक भी लगाए हैं।
काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए उत्साहित हैं किशन :-
एक रिपोर्ट के अनुसार काउंटी चैंपियनशिप में खेलने को लेकर ईशान ने कहा है कि, “मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अपना पहला मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं और यह मेरे लिए अपने कौशल को दिखाने का एक शानदार मौका होगा। वहीं इस बार मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनूं और अंग्रेजी परिस्थितियों में खेलने से मुझे वास्तव में नए कौशल सीखने में मदद मिलेगी।”
ईशान के अलावा ये भारतीय भी खेलेंगे काउंटी :-
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा तिलक वर्मा ने हैम्पशायर के साथ, रुतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर के लिए और युजवेंद्र चहल के इस महीने के अंत में नॉर्थम्पटनशायर में लौटने की उम्मीद है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।