Thursday, January 22

भारत की युवा टीम के सबसे यादगार अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबले

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत आज, यानी 15 जनवरी से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर अपने सफर की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय फैंस की नजरें खास तौर पर 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी। वह हाल ही में बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और इस टूर्नामेंट में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर रहेगी। इस आर्टिकल में हम आपको  अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने अब तक कौन-कौन सी सबसे बड़ी जीत हासिल की हैं, इसके बारे में बताएंगे।

ये हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की टॉप 3 सबसे बड़ी जीत

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 170 रनों की दमदार जीत (2000)

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। 25 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 284 रन बनाए। इस पारी में रवनीत रिक्की ने 108 रन और युवराज सिंह ने 58 रन का योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 114 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 170 रन से अपने नाम किया।

2. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 10 विकेट से जीत (2018)

16 जनवरी 2018 को खेले गए मैच में पापुआ न्यू गिनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में केवल 64 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से अनुकूल रॉय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 8 ओवर में 67 रन बना लिए और एक भी विकेट नहीं गंवाया। इस मैच में कप्तान पृथ्वी शॉ ने नाबाद 57 रन बनाए। विकेटों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीतों में से एक रही।

1. युगांडा के खिलाफ 326 रनों की ऐतिहासिक जीत (2022)

22 जनवरी 2022 को खेले गए मैच में भारत ने युगांडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 405 रन बनाए। इस मैच में अंगकृष रघुवंशी ने 144 रन और राज बाबा ने 162 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की पूरी टीम सिर्फ 79 रन पर आउट हो गई। इस तरह भारत ने 326 रन से बड़ी जीत हासिल की। रनों के अंतर के हिसाब से यह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर, SEO एक्सपर्ट और डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट हूं। मुझे फीचर राइटिंग, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन में काफी दिलचस्पी है। मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से एम.ए. इन जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया की पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत सिद्धिविनायक टाइम्स में जूनियर हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में की और वर्तमान में ABC वर्ल्ड मीडिया में फीचर राइटिंग और स्पोर्ट्स कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग कंटेंट क्रिएशन पर कार्यरत हूं। कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ मैं वर्डप्रेस वेबसाइट पर ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO, ग्राफिक डिजाइन (कैनवा), और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में भी कुशल हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version