इस वक्त भारत में आईपीएल का आयोजन हो रहा है। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप 2024 के लिए जाना है। अब इसके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 30 अप्रैल 2024 मंगलवार को बीसीसीई (BCCI) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इसके लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को हाथों में होगी, जबकि टीम में उपकप्तान की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाते हुए नजर आएंगे। लंबे-चौड़े मंथन के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मौजूदगी में नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने कई खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा की। टी20 विश्वकप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कुछ इस प्रकार है।
टी20 विश्वकप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let’s get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
पंत हुए टीम में शामिल
आखिरकार कई फैंस का इंतजार खत्म हुआ। टीम इंडिया के स्क्वॉड के लिए भारतीय फैंस कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। उम्मीद के मूताबिक रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया था। दूसरी तरफ खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि केएल राहुल टीम से बाहर नजर आ रहे हैं। लेकिन करीब 2 साल के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलाव दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली तीसरे नंबर पर दिखाई देंगे। इससे पहले माना जा रहा था कि हार्दिका पांड्या को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन वो चयनकर्ताओं के लिए विश्वास के रूप खरे उतरे।
ये भी पढ़ें: मुंबई और लखनऊ, कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज
2 Comments
Pingback: With the defeat, Mumbai's hopes of reaching the playoffs got a blow
Pingback: T20 World Cup 2024: South Africa announced team for T20 World Cup, let's know the complete list