सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान को दुनिया आज उसैन बोल्ट के नाम से जानती है। इनका पूरा नाम सेंट लियो उसैन बोल्ट है। उसैन का जन्म 21 अगस्त 1986 को जमैका के एक छोटे शहर ट्रेलानी के शेरवुड कंटेंट में हुआ था। ट्रैकिंग फिल्ड के इस राजा ने 8 बार गोल्ड मैडल जीता है और 11 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया है। इन्होंने खेल के इस क्षेत्र में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिन्हें आने वाले फ्यूचर रेसर्स को तोड़ पाना आसान नहीं होगा। उसैन बोल्ट 100 मीटर, 200 मीटर और अपनी टीम के साथियों के साथ 4 x 400 रिले दौड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं। इन तीनों शॉर्ट रेस का ओलंपिक रिकॉर्ड भी उसैन बोल्ट के नाम है। गौरतलब है कि 1984 में कार्ल लुईस के बाद 2008 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में बोल्ट एक ओलंपिक में तीनो दौड़ जीतने वाले दुनिया के पहले रिकॉर्डधारी बन गए हैं।
सबसे कम उम्र में जीता गोल्ड
इसके साथ ही वे 2008 में 100 मीटर और 200 मीटर प्रतियोगिता में ओलंपिक ख़िताब पाने वाले पहले धावक भी बनें। 2002 के विश्व जूनियर चैंम्पियनशिप में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर बोल्ट ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। इस रिकॉर्ड के साथ वे सबसे कम उम्र के स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले इंसान बनें। उन्होंने समय के साथ अपनी कड़ी मेहनत के बल पर लगातार एक से एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करते गए। 2004 में वे एक पेशेवर धावक बन गए उन्होंने 2007 में 200 मीटर जमैकन राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी डॉन कैरीज को 19.75 सेकेंड का समय लेकर हराया और एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। दौड़ में उनकी उपलब्धियों के कारण मीडिया ने उनको एक नया नाम “लाइटनिंग बोल्ट” रख दिया।
बोल्ट का परिचय
उसैन बोल्ट जमैका में अपने माता जेनिफर और पिता वेलेस्ली बोल्ट के साथ रहते थें। ये अपने भाई सडीकी और बहन शेरिना के साथै बड़े हुए। बोल्ट को अपने जीवन के शुरुआती दिनों से ही दौड़ने का बहुत शौक था। बोल्ड अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही सिर्फ 12 साल की उम्र में ही 100 मीटर दौड़ने वाले सबसे तेज धावक बन गए थें। विलियम निब मेमोरियल हाईस्कूल में दाखिला लेने के बाद बोल्ट दूसरे खेलो में भी ध्यान देते रहे, लेकिन इनकी दौड़ने की गति से प्रभावित होकर क्रिकेट के कोच ने इन्हे ट्रैक पर दौड़ने की सलाह दी। इस दौरान कोच ने बोल्ट को बताया कि इस क्षेत्र में मेहनत करके बहुत आगे तक जा सकते हो। उस दिन से बोल्ट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया। इसी विद्यालय में पढ़ने वाले माइकल ग्रीन पूर्व छात्रों का एथलेटिक सफलता का इतिहास रहा था। बोल्ट ने 2001 में पहली वार्षिक उच्च विद्यालय प्रतियोगिता में पदक जीता और 200 मीटर स्पर्धा में 22.04 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक भी जीता।

शुरुआती करियर
हंगरी के डेबरेसेन में 2001 के आइएएएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में उन्होंने विश्व मंच पर उनकी पहली उपस्थिति दर्ज कराई। 200 मीटर कि प्रतियोगिता में वो फाइनल तक पहुंचने में विफल रहे, लेकिन फिर भी उन्होंने 21.73 सेकेंड लेकर अपना शानदार प्रदर्शन किया। पहले कैरेबियन क्षेत्रीय प्रतियोगिता में जमैका के लिए हिस्सा लेते हुए बोल्ट ने 2001 के CARIFTA खेलों में 400 मीटर श्रेणी में 48.28 सेकेंड के समय के साथ व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक रजत पदक जीता। 200 मीटर में भी बोल्ट ने 21. 81 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक जीता। अपने लगातार कड़ी मेहनत के दम पर बोल्ट ने CARIFTA खेल में शामिल हुए और उन्होने 200 मीटर और 400 मीटर स्पर्धा में क्रमशः 21.12 और 47.33 सेकेंड का समय लेकर चैम्पियनशिप का रिकॉर्ड बनाया। सेंट्रल अमेरिकन और कैरेबियन जूनियर चैम्पियनशिप में उन्होंने 20.61और 47.12 सेकेंड का समय लेकर दौड़ पूरी की और अपना रिकॉर्ड बनाना जारी रखा।
निजी जीवन
पूरा नाम : सेंट लियो
उपनाम : “लाइटनिंग बोल्ट”, “बोल्ट फ्रॉम द ब्लू”
जन्म : 21 अगस्त 1986 (जमैका )
पेशा : एथलीट (100 ,200 मीटर और 4 x 400 रिले दौड़ )
दौड़ने की गति : 44.72KM/H
पिता : वेलेस्ली बोल्ट
माता : जेनिफर
भाई : सडीकी
बहन : शेरिना
पत्नी : केसी बेनेट
बच्चे : थंडर बोल्ट , सेंट लियो बोल्ट , ओलंपिया लाइटनिंग
ऊंचाई : 6 फिट 5 इंच (1.96 मीटर)
वजन : 94 KG
उपलब्धियां
1 .विश्व जूनियर चैम्पियनशिप (2002) किंग्स्टन जमैका 200 मीटर 20.61
2 .विश्व जूनियर चैम्पियनशिप (2002) किंग्स्टन जमैका 4x 100 मी.रिले 39.15
3 .विश्व जूनियर चैम्पियनशिप (2002) किंग्स्टन जमैका 4×400 मी.रिले 3:04.06
4 .विश्व युवा चैम्पियनशिप (2003) शेरब्रुक, कनाडा 200 मी 20.40
5 .कारिफ्ता खेल (2004) हैमिल्टन, बरमूडा 200 मी .19.93
6 .मध्य अमेरिका और कैरेबियाई चैंपियनशिप (2005) नसाऊ, बहामाज़ 200 मी . 20.03
7 .आइएएएफ विश्व एथलेटिक्स फाइनल (2006) स्टुटगार्ट, जर्मनी 200 मी 20.10
8 .एथलेटिक्स में विश्व चैंपियनशिप (2007)ओसाका, जापान 200 मी 19.91
9 .रिबॉक ग्रांड प्रिक्सबीजिंग ओलंपिक (2008) न्यूयॉर्क सिटी,संयुक्त राज्यअमेरिक 100मी 9.72
10 .बीजिंग ओलंपिक (2008 ) बीजिंग, चीन 100 मीटर 9.69
ये भी पढ़ें: एलिस पेरी की बायोग्राफी, रिकॉर्ड्स, उम्र, लंबाई और करियर
1 Comment
Pingback: Australia squad for T20 World Cup 2024: Australia announced the team for T20 World Cup 2024, Mitchell Marsh got the captaincy.