IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2025 की नीलामी में एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था, जिसने अब अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींच लिया है। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के युवा क्रिकेटर अनिकेत वर्मा की, जो SRH की टीम में एक नया सीक्रेट वेपन साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौके की मदद से ताबड़तोड़ अंदाज में 74 रनों की अहम पारी खेली। आइए नजर डालते हैं अनिकेत वर्मा के क्रिकेट करियर पर।
कौन हैं अनिकेत वर्मा?

झांसी, उत्तर प्रदेश में 5 फरवरी 2002 को जन्मे अनिकेत वर्मा ने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। उन्होंने कर्नाटक की अंडर-23 टीम के खिलाफ BCCI द्वारा आयोजित पुरुष अंडर-23 वनडे इंटर-स्टेट टूर्नामेंट में शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा, तमिलनाडु में हुए ऑल-इंडिया बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट में भी उन्होंने शानदार शतक लगाया था।
MPPL में शानदार प्रदर्शन
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPPL) में भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेलते हुए अनिकेत ने सिर्फ पांच मैचों में 244 रन बनाए थे। उनका औसत 61 और स्ट्राइक रेट 205.4 का रहा, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रमाण है। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने SRH टीम मैनेजमेंट को आकर्षित किया, जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
Aniket Verma unleashed his power in the intra squad match, smashing massive sixes with ease! His incredible six-hitting ability was unbelievable 💥
All the sixes of Aniket Verma👇 pic.twitter.com/OyXmnsZimD
— Chakri Goud 🧡🦅 (@Chakrigoud2211) March 15, 2025
SRH के लिए एक्स-फैक्टर साबित होंगे?

SRH के इंट्रा-स्क्वाड मैच में भी अनिकेत वर्मा ने अपनी ताकत दिखाते हुए 16 गेंदों में 46 रन ठोक दिए थे। इसके अलावा उन्होंने SRH के लिए मीडिल आर्डर में आकर विस्फोटक पारियां खेली हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौके की मदद से ताबड़तोड़ अंदाज में 74 रनों की अहम पारी खेली। उनकी बैटिंग स्टाइल टीम के पिछले सीजन के विस्फोटक बल्लेबाजों से मेल खाती है, जिससे यह साफ है कि वह टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन सकते हैं। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, अनिकेत वर्मा जरूरत पड़ने पर मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकते हैं। यह SRH के लिए एक बोनस हो सकता है, खासकर तब जब टीम को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प की जरूरत हो।
अनिकेत वर्मा की जबरजस्त तैयारी
नीलामी के कुछ दिनों बाद ही अनिकेत वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में मध्य प्रदेश की ओर से हैदराबाद के खिलाफ राजकोट में अपना टी20 डेब्यू किया। अब IPL 2025 में उनका असली इम्तिहान होगा, जहां वे टी20 क्रिकेट के दिग्गजों ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और कप्तान पैट कमिंस के साथ मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत रहे हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।