IPL 2025, MI vs KKR: मुंबई इंडियंस (MI) की पहचान सिर्फ उनकी पांच IPL ट्रॉफियों से नहीं, बल्कि नए टैलेंट्स को खोजने की भी है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे सुपरस्टार इसी सिस्टम से निकले हैं, और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, अश्वनी कुमार। इस 23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने IPL करियर की पहली ही गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर तहलका मचा दिया। इस मुकाबले में डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार ने अपने स्पेल में 4 विकेट झटके। आइए जानते हैं, कौन हैं अश्वनी कुमार?
कौन हैं अश्वनी कुमार?

अश्वनी कुमार पंजाब के झांजेरी में पैदा हुए और 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने। उन्होंने पहली बार सुर्खियां 2023 में शेर-ए-पंजाब ट्रॉफी में बटोरीं, जहां वह अपनी टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। हालांकि, उनका फर्स्ट-क्लास डेब्यू 2019 में राजस्थान के खिलाफ पंजाब के लिए हुआ था, जब वह सिर्फ 18 साल के थे।
घरेलू क्रिकेट में मिले कम मौके पर फिर भी IPL में मचाया धमाल
अश्वनी ने अब तक ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने सिर्फ दो फर्स्ट-क्लास मैचों में तीन विकेट और चार टी20 मैचों में दो विकेट लिए थे। लेकिन IPL में डेब्यू से पहले उनके नाम 21 टी20 पारियों में 21 विकेट दर्ज थे। उनकी खासियत डेथ बॉलिंग में विविधताओं की भरमार है, जो उन्हें एक घातक गेंदबाज बनाती है।
MI की ‘यंग ब्रिगेड’ का हिस्सा बने अश्वनी

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में पहले विग्नेश पुथूर नाम के युवा स्पिनर को भी मौका दिया था और अब अश्वनी कुमार ने अपनी एंट्री धमाकेदार अंदाज में कर दी। MI ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के लिए नए स्टार्स तैयार किए हैं और अश्वनी भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।