Ashwani Kumar Became the First Bowler to Take a Wicket on the First Ball of His IPL Debut Match: IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अश्वनी कुमार को आईपीएल डेब्यू करने का मौक़ा मिला।
इस मुकाबले में, MI ने पहले गेंदबाजी करते हुए 74 के स्कोर पर KKR के 6 विकेट चटका दिए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही ओवर में सुनील नरेन (0) को बोल्ड किया और उसके बाद कोलकाता की टीम संभल नहीं सकी। वह लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे, जिसमें MI के डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
अश्वनी कुमार बने IPL डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
अश्वनी कुमार ने वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने स्पेल के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (7 गेंदों पर 11 रन) को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ, वह आईपीएल डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।
हालाँकि, वह सिर्फ यहीं पर नहीं रुके और अपने कोटे के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज रिकू सिंह (17) और अंतिम गेंद पर स्टाइलिश बल्लेबाज मनीष पांडे (19) को भी आउट किया। इसके बाद, अपने कोटे के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को बोल्ड कर दिया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत KKR ने 88 के स्कोर पर 8 विकेट गँवा दिए।
4 Wickets in 1st 16 Deliveries
And Bowled Out Andre Russell 🔥Ashwani Kumar 🫡#MIvsKKR pic.twitter.com/dluPJCP6EQ
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 31, 2025
कौन हैं अश्वनी कुमार?
मोहाली के रहने वाले और पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले 23 वर्षीय अश्वनी कुमार एक लेफ्ट-आर्म मीडियम पेसर हैं, जो अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल डेब्यू से पहले अपने करियर में अब तक सिर्फ 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 2 विकेट मिले थे। उन्हें IPL 2025 के ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।