IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। MI के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और पूरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम महज 116 रन पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार ने अपने स्पेल में 4 विकेट झटके।
KKR की बल्लेबाजी रही बेहद कमजोर

कोलकाता की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में सुनील नरेन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक भी जल्द ही चलते बने। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तेज शुरुआत की, लेकिन अश्वनी कुमार ने पहली ही गेंद पर उन्हें चलता कर दिया।
इसके बाद KKR लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। सबसे ज्यादा रन अंगकृष रघुवंशी (26) और रमनदीप सिंह (22) ने बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। आखिरकार, पूरी टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई।
अश्वनी कुमार का जलवा, MI के गेंदबाजों ने किया KKR को ढेर

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी शानदार रही, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित किया डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार ने। इस युवा गेंदबाज ने सिर्फ 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया। चाहर ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 1 विकेट झटका।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया। MI ने इस मैच में अपने स्पिन अटैक को भी आजमाया, जहां विग्नेश पुथूर और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
क्या MI इस छोटे स्कोर को आसानी से चेज़ कर पाएगी?
116 का स्कोर मुंबई इंडियंस के लिए आसान लग सकता है, लेकिन वानखेड़े में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। अब सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा पर होंगी कि वो इस टारगेट को कितनी जल्दी हासिल करते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।