Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

Batsmen: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर कुल 356 रन बनाए थे। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। तब इस टीम की तरफ से मैच में सलामी बल्लेबाज (Batsmen) शुभमन गिल ने शतक लगाया था।

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए कौन है वो
image source via getty images

अब जैसे ही उन्होंने इस मैदान पर अपना वनडे शतक लगाया तो उसी के साथ वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी (Batsmen) भी बन गए हैं। आइए इस बीच किसी एक मैदान पर वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।

Batsmen शुभमन गिल :-

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज (Batsmen) शुभमन गिल ने सभी प्रारूप में कुल 7 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 68.66 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 412 रन बनाए हैं।

Shubman Gill: शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी करोड़ों के बड़े घोटाले में फंसे, जानिए पूरा मामला
image source via getty images

इस दौरान खेलते हुए उन्होंने यहां पर सबसे अधिक 128 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस मैदान पर कुल 3 शतक भी लगाए हैं। इसी मैदान पर उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टी-20 मैच में शतक भी लगाया था। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में इसी मैदान पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 रनों की पारी खेली थी।

क्विंटन डिकॉक :-

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज (Batsmen) क्विंटन डिकॉक ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेल के तीनों प्रारूप में खेलते हुए यह कारनामा किया है। इस अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने यहां पर कुल 24 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने इस मैदान पर 57.26 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,489 रन बनाए हैं।

Quinton de Kock
image source via getty images

इस दौरान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना इकलौता शतक सेंचुरियन के इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में लगाया था। इसके अलावा उन्होंने यहां पर खेलते हुए टेस्ट में एक शतक और वनडे में 4 शतक भी लगाए हैं।

बाबर आजम :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Batsmen) बाबर आजम को अपने घरेलु मैदानों पर खेलना काफी ज्यादा पसंद है। तभी तो उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में तीनों प्रारूप को मिलकर अभी तक कुल 25 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 60.82 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 1,703 रन बनाए हैं।

Babar Azam
image source via getty images

इसके अलावा इसी मैदान पर खेलते हुए उन्होंने कुल 6 शतक भी लगाए हैं। इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कराची के इसी मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक साल 2022 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ लगाया था। जबकि उन्होंने कराची के इसी मैदान पर वनडे में 2 शतक और टेस्ट में 3 शतक भी लगाए हैं।

डेविड वार्नर :-

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज (Batsmen) डेविड वार्नर ने एडिलेड ओवल में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलते हुए कुल 1,865 रन बनाए थे। वहीं इसी मैदान पर हमें उनके बल्ले से 7 शतक भी देखने को मिले हैं। जबकि इस पूर्व सलामी बल्लेबाज वार्नर का एडिलेड ओवल में बल्लेबाजी औसत भी 64.31 का रहा था।

David Warner
image source via getty images

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वार्नर ने एडिलेड ओवल में टेस्ट में 4 शतक, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक और वनडे में 2 शतक लगाए थे। इस बीच उन्होंने साल 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ यहां पर टेस्ट में नाबाद 335 रन भी बनाए थे। यह उनकी टेस्ट मैच में खेली गई सबसे बड़ी पारी भी थी।

फाफ डु प्लेसिस :-

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Batsmen) फाफ डु प्लेसिस भी जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेलते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने का कारनामा कर चुके थे। क्यूंकि उन्होंने इसी मैदान पर टेस्ट में खेलते हुए साल 2013 में भारतीय टीम के खिलाफ और साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एक-एक शतक लगाया था।

Faf du Plessis: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में फाफ डु प्लेसिस को जरूर लेगी पंजाब किंग्स, ये हैं 3 कारण
image source via getty images

इसके अलावा उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेलते हुए इसी मैदान पर अपना इकलौता शतक साल 2015 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाया था। जबकि उन्होंने जोहान्सबर्ग के मैदान पर वनडे में भी 2 शतक लगाए थे। उन्होंने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में अभी तक 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 1,090 रन बनाए थे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version