Thursday, July 31

IPL 2025 Schedule Updates : क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आ चुकी है. IPL 2025 की शुरुआत मार्च से होने जा रही है, और आखिरकार आज यानी 16 फरवरी को BCCI इस सीजन के शेड्यूल का ऐलान करने वाला है. यह ऐलान रविवार शाम 5:30 बजे किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

IPL की ये महाकुंभ जैसी लीग एक बार फिर से जबरदस्त रोमांच लेकर आ रही है, जहां 10 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी. हर टीम अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है. फैंस IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान लाइव टेलीकास्ट के जरिए देख सकेंगे. इसे स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर प्रसारित किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर होगी.

IPL 2025: पहले मुकाबले की संभावनाएं

IPL, KKR Team/Getty Images

शेड्यूल रिलीज से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मार्च को खेला जा सकता है. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में हो सकता है. वहीं, IPL 2025 का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 25 मई को खेले जाने की उम्मीद है.

ये 10 टीमें लेंगी IPL 2025 में हिस्सा

IPL 2025 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. मुंबई इंडियंस (MI)
  2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
  3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
  4. गुजरात टाइटंस (GT)
  5. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
  6. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
  7. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
  8. राजस्थान रॉयल्स (RR)
  9. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
  10. पंजाब किंग्स (PBKS)

IPL इतिहास की सबसे सफल टीमें

IPL, MI Team/Getty Images

IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक इसके 17 सीजन खेले जा चुके हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली टीमें हैं:

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 5 बार
  • मुंबई इंडियंस (MI) – 5 बार
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 3 बार
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) – 1 बार
  • डेक्कन चार्जर्स (DC) – 1 बार
  • गुजरात टाइटंस (GT) – 1 बार
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 1 बार

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version