Saturday, July 12

आज यानी शनिवार 27 अप्रैल के दिन आईपीएल के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 7 विकेट के अंतर से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ में उनकी दावेदारी को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। बता दें राजस्थान की टीम इस वक्त अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम चौथे स्थान पर है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के सामने कुल 197 रन का लक्ष्य रखा। लखनऊ के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।


बता दें कि राजस्थान के बल्लेबाजों ने तेज गति से खेलते हुए मैच में जीत दर्ज की। उसके ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रन का योगदान दिया। इसके बाद जायसवाल और बटलर पेवेलियन लौट गए। बाद में युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान की पारी को संभाला और जीत दिलाने तक नॉट आउट रहे। एक तरफ जहां संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 71 रन और ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 52 रन का अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: इन तीन क्रिकेटरों के बेटे बन सकते हैं भारतीय टीम का भविष्य, जानिए कौन  हैं वो ?

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version