आज यानी शनिवार 27 अप्रैल के दिन आईपीएल के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 7 विकेट के अंतर से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ में उनकी दावेदारी को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। बता दें राजस्थान की टीम इस वक्त अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम चौथे स्थान पर है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के सामने कुल 197 रन का लक्ष्य रखा। लखनऊ के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
Best Sanju Samson celebration ever. 💗🔥 pic.twitter.com/AfHH2PI68u
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2024
बता दें कि राजस्थान के बल्लेबाजों ने तेज गति से खेलते हुए मैच में जीत दर्ज की। उसके ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रन का योगदान दिया। इसके बाद जायसवाल और बटलर पेवेलियन लौट गए। बाद में युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान की पारी को संभाला और जीत दिलाने तक नॉट आउट रहे। एक तरफ जहां संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 71 रन और ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 52 रन का अहम योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: इन तीन क्रिकेटरों के बेटे बन सकते हैं भारतीय टीम का भविष्य, जानिए कौन हैं वो ?