IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में मैच नंबर 34 खेला जायेगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जायेगा। लेकिन मैच से पहले ही चेन्नई को बहुत ही बड़ा झटका लग गया है। क्यूंकि इस बार आईपीएल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अपनी टीम चेन्नई के लिए कोई भी भूमिका नहीं निभा पाए है।
अब आईपीएल के बीच ही खबर आ रही है कि डेवोन कॉनवे अब बाकि के आईपीएल से ही बाहर हो गए है। अपनी चोट के चलते हुए डेवोन कॉनवे अभी तक पहले हुए चेन्नई के 6 मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि वो इस आईपीएल के पुरे सीजन से ही बाहर हो गए है। अब चेन्नई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है।
अब चेन्नई ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि डेवोन कॉनवे अपनी इस चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग से ही बाहर हो गए है। डेवोन कॉनवे पिछले 2 सीजन से चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे है। और पिछले साल तो चेन्नई को किताब को जितवाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी। डेवोन कॉनवे ने अभी तक चेन्नई के लिए 23 मैच में 924 रन बनाये है। जिसमें उन्होंने 9 अर्धशतक भी लगाए है। आईपीएल में 92 नाबाद उनका उच्चतम स्कोर रहा है।
वहीँ अब बात करे रिचर्ड ग्लीसन की तो उन्होंने अभी तक भी इस सबसे बड़ी और महंगी लीग में नहीं खेला है। चेन्नई ने इस सीजन में अभी तक 6 मुकाबले खेले है। चेन्नई ने इन 6 में से 4 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में अब भी तीसरे पायदान पर मौजूद है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने 2022 में भारत के खिलाफ ही T20 आई में 35 रन के साथ भाग लिया था। रिचर्ड ग्लीसन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट किया था।
रिचर्ड ग्लीसन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए केवल 6 टी20 मैच ही खेले हैं। तभी तो चेन्नई ने आईपीएल 2024 के अपने बाकि बचे मैचों के लिए रिचर्ड ग्लीसन को अपनी टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड के लिए रिचर्ड ग्लीसन ने 6 टी20 आई मैच खेले है और इन मैचों में 9 विकेट लिए है। इसके अलावा रिचर्ड ग्लीसन ने 90 टी20 खेले हैं और 101 टी20 विकेट लिए हैं। रिचर्ड ग्लीसन को चेन्नई ने उनके बेस प्राइज 50 लाख रूपये में ही अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, शेख रशीद, महेश थीक्षाना, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, रिचर्ड ग्लीसन, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, अरवेल्ली अवनीश.
ये भी पढ़ें: कुछ ऐसे हुई थी दुनिया के सबसे मशहूर खेल फुटबॉल की शुरुआत