हांलाकि इस साल आईपीएल (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ये सीजन अच्छा नहीं रहा है। इस साल इस टीम में चंद खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन में सक्षम नहीं दिखाई दे रहा है। मौजूदा वक्त में बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। इस टीम की जान कहें जाने वाले विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी नियमित रूप से बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी गेंदबाजी में टीम बिल्कुल पीछे रही है। ये ही कारण है इस सीजन में आरसीबी की ये हालत बनी हुई है।
विराट कोहली को कप्तान बनाओ- हरभजन सिंह
इन सब के बाद पूर्व स्पिन गेंदबाज व वर्तमान में कंमेंट्री करने वाले हरभजन सिंह ने इस टीम के कप्तान के बारे में एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि, मैं कह रहा हूं कि विराट कोहली को कप्तान बनाओ। ऐसे में कम से कम मैच में फाइट तो देखेगी। विराट कोहली अपने खिलाड़ियों को लड़वाते हैं। फाफ डु प्लेसिस…आपको उन्हें (कैमरून ग्रीन) को खिलाना होगा। फाफ की वजह से लोग बाहर बैठे हैं। एक खिलाड़ी, जो हर लीग में शतक बनाता है, वह बाहर बैठा हुआ है, लेकिन वह यहां आया है और बाहर बैठा हुआ है। वह इसलिए बाहर बैठा है, क्योंकि फाफ खेल रहे हैं। विराट कोहली को कप्तान बनाओ. यह टीम लड़ेगी औ फिर जीतेगी।

IPL 2024 में चीजें हमारे नहीं है आसान- फाफ डु प्लेसिस
बता दें कि आरसीबी ने कप्तान ने इस बात को खुद स्विकार किया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2024 में टीम के लिए चीजें आसान नहीं रही हैं। उन्होंने कहा है कि, हमने चीजों को बदलने की कोशिश की है, इसलिए हमने अपने कुछ खिलाड़ियों को मौके दिए हैं और यह निर्भर है कि वे मौके का फायदा उठाएं। खिलाड़ियों को एक अच्छा मौका देना महत्वपूर्ण है, लेकिन हम खुद को ऐसी जगह पाते हैं, जहां बदलाव करने का समय आ गया है। एक चीज जो महत्वपूर्ण है वह है निरंतरता और यहीं पर हम निराश हुए हैं। लेकिन हम जानते हैं कि हम इसे बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का रिटायरमेंट प्लान?
1 Comment
Pingback: Delhi broke this great record of Lucknow, defeated by 6 wickets