IPL 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन का 26वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने कुल 167 रनों का लक्ष्य दिया, जो कि इस पिच के हिसाब से ठीक-ठाक स्कोर था। लखनऊ के द्वारा दिए गए स्कोर को ऋषभ पंत की टीम दिल्ली ने आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि लखनऊ ने इस मैच से पहले 160+ का स्कोर 13 बार डिफेंड किया था, लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं कर पाए। दिल्ली ने उनके इस महारिकॉर्ड को उनके घर पर ही तोड़ दिया।
Victory in Lucknow for the @DelhiCapitals 🙌
A successful chase power them to their second win of the season as they win by 6⃣ wickets!
Scorecard ▶️ https://t.co/0W0hHHG2sq#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/6R7an9Cy8g
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
जैक फ्रेजर और पंत ने खेली शानदार पारी
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। उनके स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ और डेब्यू करने वाले जैक फ्रेजर ने टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। जैक अपने करियर के पहले ही आईपीएल मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने इस स्लो विकेट पर ताबड़तोड़ शतक लगाया। पारी के दौरान एक बार उन्होंने स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के भी जड़े। ये ही वो पल था जब लखनऊ की टीम से इस युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जीत छीन ली। दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ ने 32 रन बनाए। इसके अलावा दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर से कप्तानी पारी खेली। उन्होंने कुल 41 रनों का योगदान दिया।
Maiden IPL FIFTY for Jake Fraser-McGurk on DEBUT!
Hat-trick of sixes in this thoroughly entertaining knock 💥💥💥
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/0hXuBkiBr3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज पूरी तरह से प्लॉप रहे। हांलाकि स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने दो अहम विकेट जरूर लिए। वहीं, कुणाल पांड्या बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 45 रन लुटाए। इस दौरान वो एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा यश ठाकुर और नवीन उल हक के खाते में एक-एक विकेट गया।
ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज ने उठाई मांग, डू प्लेसिस को हटाकर कोहली को बनाया जाए RCB का नया कप्तान
1 Comment
Pingback: Pant broke this important record of Rohit and Virat