IPL 2024, LSG vs KKR :- रविवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 98 रनों से हरा दिया। वहीं इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स से जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट टेबल में अब टॉप पर पहुँच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बराबर 16 अंक है। लेकिन कोलकाता का नेट रन रेट +1.453 है जो कि राजस्थान रॉयल्स से ज्यादा है।
इस मैच में लखनऊ के खिलाफ जैसे ही कोलकाता ने 98 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में कोलकाता के स्टार क्रिकेटर सुनील नारायण ने बहुत ही बड़ा रोल निभाया था। क्यूंकि इस मैच में सुनील नारायण ने बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी गेंद से भी लखनऊ की टीम को छकाया। सुनील नारायण ने इस मैच में 39 गेंद खेल कर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान सुनील नारायण ने 207.69 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 7 छक्के लगाए।
वहीँ इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने के बाद सुनील नारायण ने अपनी गेंदबाजी में भी दम दिखाया। और लखनऊ के एक बल्लेबाज आयुष बदौनी को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सुनील नारायण ने आयूष बदौनी को 15 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस बार के आईपीएल में सुनील नारायण बल्लेबाजी और अपनी गेंदबाजी से काफी अच्छा कर रहे है।
सुनील नारायण ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा 11 मैचों में 41.91 की औसत से 461 रन बना लिए है। जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान सुनील नारायण का बेस्ट स्कोर 109 रन रहा है। वहीं सुनील नारायण इस आईपीएल सीजन 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा 32 छक्के भी लगा चुके है। इस बार सुनील नारायण ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया है।
सुनील नारायण ने अभी तक इस सीजन में 11 मैच खेले है। और इन मैचों में उन्होंने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की है। इन 11 मैचों में सुनील नारायण ने 20.79 की शानदार बॉलिंग एवरेज से अब तक कुल 14 विकेट लिए है। इसी दौरान सुनील ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर एक महारिकॉर्ड बना डाला है।
एक आईपीएल के सीजन में 400 रन बनाने के साथ ही साथ 10 विकेट लेने के मामले में सुनील नारायण अब सातवें नंबर पर आ गए है। जैसे ही इस मैच में सुनील नारायण ने ये रिकॉर्ड बनाया तभी वो महान ऑलराउंडर्स जैक कैलिस और शेन वॉटसन के क्लब में भी शामिल हो गए। उनसे पहले केवल जैक कैलिस, शेन वॉटसन, एंड्रयू साइमंड्स, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल जैसे ऑलराउंडर्स ही एक आईपीएल के सीजन में 400 रन के साथ – साथ 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बीच टीम इंडिया के लिए आई ये बुरी खबर