अगले महीने आईसीसी मेंस टी-20 विश्वकप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी से होने वाला है। लेकिन इससे पहले आईसीसी की तरफ से भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, टीम इंडिया अभी तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर बनी हुई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा लिस्ट यानी एनुअल रैंकिंग में भारत के बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। अब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में भारत को पछाड़कर पहले स्थान पर आ चुकी है। ये टेस्ट रैंकिंग के लिहाज से एक बहुत बड़ा उलटफेर है।
ऑस्ट्रेलिया बनी टेस्ट की बादशाह
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिलहाल अब ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर आ चुकी है। बता दें आईसीसी ने शुक्रवार को अपनी सालाना टीम रैंकिंग अपडेट और बीते साल ओवल में विश्व चैंपियनशिप के निर्णायक मैच में भारत पर 209 रनों की शानदार जीत के दम पर पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम टॉप पर पहुंच गई है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 124 है और भारत की 120 है। जिसका मतलब हुआ कि 4 अंक के अंतर की वजह से भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ चुकी है।
दो महीने तक ये ही रैंकिंग बनी रहेगी
हांलाकि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में अपनी टॉप की रैंकिंग गंवाकर दूसरे नंबर पर आ चुकी है। लेकिन अभी टी20 वनडे और टी20 में टॉप वन पर बनी हुई है। बता दें भारतीय टीम के अलावा सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों की टीमें अगले दो महीने तक टेस्ट सीरीज नहीं खेलने वाली हैं। अगले महीने से टी20 विश्वकप खेला जाना है। जिस वजह से सभी टीमें इसमें व्यस्त होंगी। जिसका मतलब हुआ कि आने वाले दो महीनो तक टेस्ट रैंकिंग में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें: कोलकाता या फिर मुंबई, कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़ें
2 Comments
Pingback: Pakistan suffered huge loss in ICC's new ranking list
Pingback: IPL 2024, LSG vs KKR: Kolkata Knight Riders all-rounder Sunil Narayan made a great record in IPL, joined the list of many legendary all-rounders.