IPL 2024 में अब तक खेले गए मैचों में दो टीमें ऐसी बन चुकी है, जो कि अपना एक भी मैच नहीं हारी हैं। दूसरी तरफ इस साल तीन टीमें ऐसी भी हैं, जो अब तक एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। बता दें कि अब तक आईपीएल 2024 में कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं और इसके बाद प्वाइंट्स टेबल यानी अंक तालीका काफी दिलचप्स हो गई है। इस दौरान सभी टीमें के बीच एक दूसरे से आगे रहने की जंग चल रही है। आइए अब इस साल चल रही आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल के ताजा हाल के बारे में जानते हैं।

CSK है नंबर वन, लेकिन RR के बराबर अंक

इस साल युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दो अंकों के साथ अब तक नंबर एक की कुर्सी पर बनी हुई है। दूसरी तरफ नंबर पर दो पर संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (आरआर) नंबर दो पर है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि सीएसके और आरआर दोनों के ही दो-दो अंक हैं। फिर भी सीएसके नंबर एक पर और आरआर दो पर है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। बता दें कि सीएसके रन रेट के मामले में आरआर से आगे है। सीएसके का रन रेट 1.979 का है और आरआर का रन रेट 0.800 का है। ये ही कारण है कि ये टीम नंबर एक पर है।

SRH, KKR, RCB, GT और Punjab Kings के भी दो-दो अंक

सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, आरसीबी और जीटी के बराबर अंक है। इन सभी टीमों के दो-दो अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर इन सभी टीमों की रैंकिंग का फैसला हुआ है। केकेआर इन सभी टीमों में वो टीम है जिसको इस चीज का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, क्योंकि इस टीम ने एक ही मैच में दो अंक अर्जित किए हैं। दूसरी तरफ अन्य टीमों के भी दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो केकेआर से पीछे हैं। शुक्रवार को आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला होगा। अब इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वो सीधे तीसरे नंबर पर आ जाएगी।

इन तीन टीमों को जीत का खाता खुलने का इंतजार

DC, MI और LSG ये तीन ऐसी टीमें हैं, जो अब तक जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं। जिसकी वजह से इन टीमों का खाता भी नहीं खुल पाया है। दिल्ली और मुंबई ने दो दो मैच, जबकि एलएसजी ने अब तक अपना एक ही मुकाबला खेला है। लेकिन अभी तक ये टीमें अपना पहला मैच जीतने के लिए तरस रही हैं। इसके अलावा इन सभी टीमों का रन रेट भी माइनस में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले CSK का बड़ा फैसला, ऋतुराज को बनाया कप्तान

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version