साल 2023 के लिए आईपीएल में ऑक्शन होने वाले है और ऐसे में पूरी दुनिया के खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। एक बार फिर से खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई जाएगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन पर दस करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगने वाली है। लेकिन आप ये समझने के भूल न करें कि सभी खिलाड़ियों पर ही इतनी ज्यादा बोली लगाई जाएगी। इसके अलावा कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस साल के आईपीएल में नहीं खरीदा जाएगा।
बीसीसीआई ने बढ़ाई रमक
गौरतलब है कि आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने एक नियम बनाया है। इस नियम के तहत आईपीएल की कोई भी टीम ऑक्शन के दौरान अपनी टीम के लिए कम से कम 18 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इस बार बीसीसीआई के द्वारा कुल रकम 100 करोड़ कर दी गई है। जबकि इससे पहले के सालों तक ये रकम कुल 95 करोड़ ही हुआ करती थीं। अब ऐसे में जो रकम टीम के पास है उसमें सीधे-सीधे उसमें पांच करोड़ का इजाफा हो चुका है। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दोपहर करीब ढाई बजे से खिलाड़ियों पर बोली लगना शुरु हो जाएगी। इस दौरान दुनिया के लगभग 333 पर बोली लगाई जाएगी। अब ऐसे में इन सभी खिलाड़ी इस आशा में होंगे कि उन्हें इस बार सही कीमत मिल जाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास हैं सबसे ज्यादा स्लॉट
इस बार के ऑक्शन में सबसे ज्यादा खरीद-फरोख कोलकाता नाइट राइडर्स को करनी है। अब ऐसे में उसके पास कुल 12 स्लॉट बचे हुए हैं, जिसमें उसके कम से कम चार विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं। दूसरी तरफ गुजरात, मुंबई, पंजाब और राजस्थान की टीमों पास केवल आठ स्लॉट बचे हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पास कुल नौ स्लॉट बचे हुए हैं। अगर बात करें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स के पास कुल 6 स्लॉट बचे हुए हैं।

