Tuesday, July 15

GT vs RR: आईपीएल 2025 में आज GT और RR के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार हार के पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। RR के कप्तान संजू सैमसन की टीम आज के मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाकर अपने 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेगी।

यशस्वी जायसवाल

GT vs RR, Yashasvi Jaiswal/Getty Images

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भले ही आईपीएल के 18वें सीजन में अभी तक के मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं लेकिन पूरी दुनिया उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को बहुत ही अच्छी तरह से जानती है।

जब वह अपने फॉर्म में होते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की कुटाई कर देते हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक 4 पारियों में सिर्फ 101 रन ही बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली है।

जोस बटलर

GT vs RR, Jos Buttler/Getty Images

आईपीएल 2025 में GT की टीम से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर हमेशा से अपनी टीम के लिए खूब सारे रन बनाते रहे हैं। उन्होंने इस सीजन के आईपीएल में अभी तक 3 मैचों में 166 रन बनाए हैं। RR को अगर यह मैच जीतना हैं तो उन्हें बटलर के खिलाफ गेंदबाजी में अच्छी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा।

वाशिंगटन सुन्दर

GT vs RR, Washington Sundar/Getty Images

GT ने आईपीएल 2025 के लिए युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर को अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने अभी पिछले मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो रहे वाशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 49 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.97 का रहा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version